#Sultanpur-#जलजीवनमिशन #घोटाले का #आरोप लगाते #आपपार्टी का #मटकाफोड़ #प्रदर्शन।,देखे पूरी #रिपोर्ट।

0 324

- Advertisement -

सुल्तानपुर में आज आम आदमी पार्टी ने मटका फोड़ आंदोलन किया। दरअसल उत्तर प्रदेश में जल जीवन मिशन घोटाले का आरोप लगाते हुये कार्यकर्ताओं ने पहले तो जुलूस निकाला और उसके बाद कलेक्ट्रेट गेट पर मटका फोड़ कर अपनी नाराजगी जताई। इसके बाद राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन मजिस्ट्रेट को सौंप इस घोटाले को उच्चस्तरीय जांच करवाने की मांग की।

वीओ- दरअसल पिछले दिनों आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद और प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने जल जीवन मिशन योजना में घोटाले का गंभीर आरोप लगाया था। संजय सिंह के अनुसार लोगों को पानी पहुंचाने के नाम पर 30 हज़ार करोड़ घोटाले का आरोप लगाया था। इसी के मद्दे नजर आज आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता एकत्रित हुये और जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया। इसके बाद ये सभी कलेक्ट्रेट गेट पहुंचे जहां मटका फोड़ कर इस घोटाले के खिलाफ अपनी नाराजगी व्यक्त की। इसके बाद कलेक्ट्रेट में राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन मजिस्ट्रेट को सौंपा। आप कार्यकर्ताओं ने ने इस घोटाले की उच्चरतीय जांच कराने के साथ साथ दोषी अधिकारियों पर कार्यवाही की मांग की है।

- Advertisement -


#Sultanpur-#जलजीवनमिशन #घोटाले का #आरोप लगाते #आपपार्टी का #मटकाफोड़ #प्रदर्शन।,देखे पूरी #रिपोर्ट।

बाइट- डॉ संदीप शुक्ला- जिलाध्यक्ष आम आदमी पार्टी सुल्तानपुर।

#sultanpur-तो #ऑक्सीजन का #खालीसिलेंडर लगा कर #डिलेवरीरूम में #महिला का करने लगे #इलाज,और हो गई #जच्चाबच्चे की #मौत, लगा #आरोप,देखे #रिपोर्ट।

पूरी खबर की देखे वीडियो रिपोर्ट, अपडेट खबरों के लिए kdnews12 यूट्यूब चैनल करें सब्सक्राइब, फॉलो करें kdnews6,kdnews up का ट्विटर अकाउंट व फेसबुक पेज @kdnews को करे फॉलो।


#sultanpur-तो #ऑक्सीजन का #खालीसिलेंडर लगा कर #डिलेवरीरूम में #महिला का करने लगे #इलाज,और हो गई #जच्चाबच्चे की #मौत, लगा #आरोप,देखे #रिपोर्ट