#सुल्तानपुर-18 दिनों से #डीपफ्रीजर में अपने बेटे की #शव रख कर #न्याय की #आस में #भटक रहा है #रिटायर्डफौज का #सूबेदार।क्या है पूरी कहानी सुने रिटायर्ड फौज के सूबेदार की जुबानी।

0 791

- Advertisement -

#सुल्तानपुर-18 दिनों से #डीपफ्रीजर में अपने बेटे की #शव रख कर #न्याय की #आस में #भटक रहा है #रिटायर्डफौज का #सूबेदार।क्या है पूरी कहानी सुने रिटायर्ड फौज के सूबेदार की जुबानी।

खबर यूपी के सुल्तानपुर जनपद के थाना क्षेत्र कूरेभार के सरैया मझौवा गांव के सूबेदार पाठक का पुरवा गांव की है।जहां गांव के निवासी शिवांक पाठक की 1 अगस्त को दिल्ली में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।सूचना परिजनों को देर से मिली।इस दौरान शिवांक का पोस्टमार्टम भी करा दिया गया।पिता के लाख प्रयास के बाद भी जब दिल्ली पुलिस ने मौत की जांच को अनसुना कर दिया,तब पिता शव लेकर गांव चला आया,और घर मे ही डीप फ्रीजर लगाकर शव को रखकर स्थानीय थाने से लेकर उच्च अधिकारियों से बेटे की मौत की जांच के साथ शव का दोबारा पोस्टमार्टम करवाने की मांग करता रहा,लेकिन किसी ने इसे गंभीरता से नही लिया।आलम यह है कि बीते 18 दिनों से घर पर ही शव डीप फ्रीजर में रखा है।

- Advertisement -

दरअसल यह मामला कूरेभार के सूबंदर पाठक पुरवा के रिटायर्ड सूबेदार शिव प्रसाद पाठक के पुत्र शिवांक पाठक ने दिल्ली के बेगमपुरा इलाके में एक युवक के साथ पार्टनरशिप में काल सेंटर कंपनी खोली थी। कंपनी में एचआर मैनेजर पद पर तैनात युवती से उसको नजदीकी हो गई। वर्ष 2013 में दोनों ने शादी कर ली। आरोप है कि कारोबार बढ़ा तो पत्नी के तेवर बदलने लगे। पत्नी की जबरदस्ती पर शिवांक ने उसके नाम पर वे फ्लैट, 85 लाख की एक कार व गहने आदि कर दिए। इसके बाद भी वह उसे तंग करती रही। पिता का आरोप है कि पत्नी मायके वालों को कंपनी का पार्टनर बनाने के लिए उसकया करता था। यह बातें शिवांक अपने छोटे भाई इशांक को फोन कर आपबीती बताई थी। गत एक अगस्त को उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पिता ने पत्नी और उसके दोस्त पर हत्या करने का आरोप लगाया। दिल्ली पुलिस से न्याय नहीं मिला तो वह शव को लेकर घर चले आए। यहां पहुंचने पर डीएम रवीश गुप्ता को प्रार्थना पत्र देकर दोबारा पोस्टमार्टम की मांग की। उनका कहना है कि बेटे के शव का दोबारा पोस्टमार्टम कराया जाए तो सच्चाई सामने आ जाएगी। इस पूरे मामले पर मृतक के पिता शिव प्रसाद पाठक ने बताया की मेरे बच्चे के साथ उसकी पत्नी उसका पार्टनर व उसका साला ने मिल कर हत्या करवा दी है पूरे मामले की जानकारी देते हुए पिता ने जानकारी दी।


#सुल्तानपुर-18 दिनों से #डीपफ्रीजर में अपने बेटे की #शव रख कर #न्याय की #आस में #भटक रहा है #रिटायर्डफौज का #सूबेदार। इस मामले को किसने लिया संज्ञान,क्या है पूरी #कहानी सुने #रिटायर्डफौज के #सूबेदार की #जुबानी।

वही मृतक शिवांक पाठक के भाई ने बताया कि पिछले 19 तारीख को भाई ने फोन कर के बताया कि मुझे कुछ दिक्कतें हो रही हैं मुझे लग रहा है यह लोग मुझे मार डालेंगे। पूरे मामले की जानकारी देते हुए भाई ने अपनी बात रखी।

वही पुलिस अधीक्षक का कहना है कि मामला कोर्ट में चल रहा है जैसे ही निर्देश प्राप्त होगा कार्यवाही शुरू कर दी जाएगी।

इस पूरे मामले पर मानवाधिकार आयोग ने स्वतः संज्ञान ले लिया और जिलाधिकारी को दो सप्ताह के अंदर जांच करा कर आयोग के समक्ष आख्या प्रस्तुत करने का निर्देश जारी कर दिया है

सुल्तानपुर-18 दिनों से #डीपफ्रीजर में अपने बेटे की #शव रख कर #न्याय की #आस में #भटक रहा है #रिटायर्डफौज का #सूबेदार। क्या है पूरी #कहानी सुने #रिटायर्डफौज के #सूबेदार की #जुबानी।

#बीकापुर से 5 बार #विधायक और 02 बार #मंत्री के पुत्र ने #आमआदमीपार्टी का थामा #दामन।-#आपपार्टी

#वायरलवीडियो में यह है #सांसदडॉएसटीहसन,जो #स्वतंत्रतादिवस पर ऐसा #राष्ट्रगान गाये शुरू हो गई जग हंसाई, आप भी देखे।

पूरी खबर की देखे वीडियो रिपोर्ट, अपडेट खबरों के लिए kdnews12 यूट्यूब चैनल करें सब्सक्राइब, फॉलो करें kdnews6,kdnews up का ट्विटर अकाउंट व फेसबुक पेज @kdnews को करे फॉलो।


#वायरलवीडियो में यह है #सांसदडॉएसटीहसन,जो #स्वतंत्रतादिवस पर ऐसा #राष्ट्रगान गाये शुरू हो गई जग हंसाई, आप भी देखे।