#सुल्तानपुर-18 घंटे से हुई बिजली कटौती से हुआ जनजीवन अस्त व्यस्त।

0 352

- Advertisement -

सुल्तानपुर- जनपद के कूरेभार क्षेत्र में लगा गलबहा पॉवर हाउस से लगातार 18 घंटे से बिजली कटौती होने से जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है।
पूरा क्षेत्र गर्मी से भले ही पानी पानी हो गया, लेकिन घरों में लोग एक एक बूंद के लिए तरस गए। पीने का पानी तो छोड़िए लोगों को दैनिक क्रिया में भी खूब परेशानीयो का सामना करना पड़ा है ।

बिजली कटौती का खामियाजा गलबहा पॉवर हाउस से अटैच धनपतगंज फीडर भी प्रभावित हुआ है जिसमे सैकड़ों ग्राम पंचायतों में रहने वाले क्षेत्रीय ग्रामीण हो रहे हैं।वही कूरेभार क्षेत्र भी अछूता नहीं है। लगभग18 घण्टे गायब विजिली के बारे में बताने वाला कोई भी नही है।

- Advertisement -

वही इस मामले की जानकारी के लिए विद्धुत विभाग के आलाधिकारियों को फोन घुमाने पर या तो फोन बंद है या नॉट रिचबल बता रहा है।

पांच हजार के नीचे नही होगी नपाई का काम,#लेखपाल का #रिश्वत लेते बोलते हुआ #वीडियोवायरल

देखे इस खबर की पूरी वीडियो रिपोर्ट, अपडेट खबरों के लिए kdnews12 चैनल यूट्यूब पर करें सब्सक्राइब।


#यूपी के #योगीसरकार में रिश्वतखोरी खत्म होने का नही ले रही नाम,एक लेखपाल का रिश्वत लेते हुआ #वीडियोवायरल