#सुल्तानपुर-पयागीपुर में #आनलाइनरोजगारमेले का #आयोजन 30 अगस्त को।

0 438

- Advertisement -

जिला सेवा योाजन कार्यालय, पयागीपुर में आनलाइन रोजगार मेले का आयोजन 30 अगस्त को।

सुलतानपुर 26 अगस्त/जिला सेवा योजन अधिकारी संदीप ने बताया कि जिला सेवा योजन कार्यालय, पयागीपुर सुलतानपुर में 30 अगस्त, 2021 को ऑनलाइन रोजगार मेले का आयोजन किया गया है। इस रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की कम्पनियों द्वारा बेरोजगार अभ्यर्थियों का चयन फोन, मोबाइल के माध्यम से आनलाइन किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी जो हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट, आई0टी0आई0 अथवा किसी भी वर्ग में स्नातक उत्तीर्ण हों तथा 18 वर्ष से 35 वर्ष की आयु के मध्य हों वे रोजगार मेले में प्रतिभाग करने हेतु विभाग के पोर्टल www.sewayojan.up.nic.in पर निःशुल्क पंजीकरण कराकर रोजगार मेले में प्रतिभाग कर सकते हैं। रोजगार मेले में साक्षात्कार ऑनलाइन होगा। किसी भी अभ्यर्थी को जिला सेवा योजन, कार्यालय आने की आवश्यकता नही है।

जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

- Advertisement -

#आगरा-#रिवाल्वर लेकर #वीडियो बना कर #इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने वाली #महिलासिपाहीप्रियंकामिश्रा का हुआ #वीडियोवायरल।

अपडेट खबरो के लिए यूट्यूब चैनल kdnews12 करें सब्सक्राइब।


#हरियाणा #पंजाब तो बेकार ही बदनाम हैं….हमारे यहां पाँच पांच साल के लौंडे कट्टा चलाते हैं का वीडियो बना कर इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने वाली #महिलासिपाहीप्रियंकामिश्रा का हुआ #वीडियोवायरल।