#सुल्तानपुर-#द्वारिकागंजचौकी के निकट #बदमाशों ने #असलहे के बल पर #दिनदहाड़े #चारपहियावाहन #छीनने के #मामले पर आया #नयामोड़,क्या कह रही है #पुलिस,देखे #रिपोर्ट।

0 439

- Advertisement -

सुल्तानपुर ब्रेकिंग में दोपहर को चली खबर पर पुलिस की मीडिया सेल जानकारी से कराया अवगत

सुल्तानपुर में बदमाशों के हौसले बुलंद
गोसाईगंज थाना क्षेत्र के द्वारिका गंज चौकी के निकट बदमाशों ने असलहे के बल पर दिनदहाड़े चार पहिया वाहन छीना

- Advertisement -

पुलिस की मीडिया सेल इस खबर पर दी अपनी तरफ से जानकारी

सादर अवगत कराना है कि कॉलर अरशद नि0- इटकौली द्वारा सूचना दी गई कि भर्तीपुर रोड पर चांदपुर के पास एक स्कार्पियों से 3 लड़के दानिश पुत्र इन्हालुल हक ने पिस्टल दिखाकर मेरी गाड़ी छीन ली है । इस सूचना पर थाना गोसाईगंज पुलिस व डायल 112 द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए ज्ञात हुआ कि वाहन स्वामी कामरान सिद्दीकी पुत्र मुस्ताक हुसैन नि0- प्यारे पट्टी, थाना को0नगर सुलतानपुर को 02 लाख रु0 दिनांक 06/11/2019 को तथा 03 लाख रु0 13/01/2020 को जमीन खरीदने के वास्ते दिया था । उस पैसे के लेन-देन को लेकर, जिसको वापस ना करके कामरान सिद्दीकी दुबई चला गया है । गाड़ी लेने की बात कामरान ने दानिश को बताई थी। उसी मामले में दानिश ने गाड़ी ले ली थी और कॉलर अरशद को घर तक छोड़ा था । दोनों पक्ष मय गाडी को थाने तलब पर किया गया है । कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य है ।

मीडिया सेल
सुलतानपुर पुलिस