#सुल्तानपुर,पुलिस डायरी से,जनपद में हुई कार्यवाही की देखे रिपोर्ट।

0 360

- Advertisement -

जनपद-सुलतानपुर दिनांक-01.08.2021

प्रेस-नोट संख्या-254

- Advertisement -

जनपद-सुलतानपुर दिनांक-01.08.2021
पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर डॉ0 विपिन कुमार मिश्र द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर व एवं क्षेत्राधिकारी लम्भुआ के परवेक्षण में उपजिलाधिकारी लम्भुआ एवं प्रभारी निरीक्षक थाना को0 देहात मय पुलिस बल व आबकारी की संयुक्त टीम द्वारा थाना को0 देहात में अवैध शराब के विरुद्ध अभियान चलाकर अवैध कच्ची शराब बनाते हुए अभि0 सुरेन्द्र निषाद पुत्र तुलसी निषाद नि0 ग्राम कुड़िया बजूपुर थाना को0 देहात जनपद सुलतानपुर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 1 प्लास्टिक पिपिया करीब 10 ली0 कच्ची शराब व मौके पर बरामद कच्ची शराब बनाने के उपकरण 1 ड्रम मे करीब 100 किलो लहन कनस्तर मे खोलती लहन पतीली प्लास्टिक की पाइप आदि लहन नष्ट करके कब्जे पुलिस में लिया गया जिसके सम्बन्ध में मु0अ0सं0 352/2021 धारा 60(2) उ0प्र0 आबकारी अधि0 पंजीकृत किया गया । अभियुक्त को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम –
उ0नि0 ब्रम्हदेव पाण्डेय
उ0नि0 संजय प्रसाद
हे0का0 राकेश कुमार मौर्या
का0 विकास तिवारी
का0 राजनरायन
का0 अक्षय शुक्ला

पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर डॉ0 विपिन कुमार मिश्र द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में वांछित/वारण्टी अभियुक्तो के विरुद्ध की गयी कार्यवाही-

थाना-कोतवाली नगर

01.थाना-कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा एक नफर वारण्टी अभियुक्त आशीष मिश्रा पुत्र करुणा प्रसाद मिश्रा निवासी-पयागीपुर,थाना-कोतवाली नगर,जनपद-सुलतानपुर को गिरफ्तार कर जिला कारागार भेजा गया ।

02.थाना-कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा एक नफर अभियुक्ता गीता देवी पत्नी आज्ञाराम निषाद निवासी-चुनहा,थाना-कोतवाली नगर,जनपद-सुलतानपुर को मय 05 लीटर अवैध कच्ची शराब के गिरफ्तार कर अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0-734/21 धारा-60EX ACT पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी ।

  1. थाना-कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा एक नफर अभियुक्ता चानशी निषाद पत्नी कैलाश निषाद निवासी-चुनहा,थाना-कोतवाली नगर,जनपद-सुलतानपुर को मय 05 लीटर अवैध कच्ची शराब के गिरफ्तार कर अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0-735/21 धारा-60EX ACT पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी ।

थाना-कोतवाली देहात

थाना-कोतवाली देहात पुलिस टीम द्वारा एक नफर अभियुक्त आदित्य कुमार उर्फ पुल्लुर पुत्र रामनेवाज निवासी-भपटा, थाना कोतवाली देहात, जनपद-सुलतानपुर को मय 01 अदद अवैध देशी तमंचा व एक अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर के गिरफ्तार कर अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0-353/21 धारा-3/25 A ACT पंजीकृत कर जिला कारागार भेजा गया ।

151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही

शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना-कुड़वार से 02,थाना-लम्भुआ से 04,थाना-चाँदा से 01,थाना-बल्दीराय से 04,थाना-कादीपुर से 03,थाना-धनपतगंज से 01 कुल 15 व्यक्तियों का शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

पांच हजार के नीचे नही होगी नपाई का काम,#लेखपाल का #रिश्वत लेते बोलते हुआ #वीडियोवायरल

देखे इस खबर की पूरी वीडियो रिपोर्ट, अपडेट खबरों के लिए kdnews12 चैनल यूट्यूब पर करें सब्सक्राइब।


#यूपी के #योगीसरकार में रिश्वतखोरी खत्म होने का नही ले रही नाम,एक लेखपाल का रिश्वत लेते हुआ #वीडियोवायरल