#सुलतानपुर-#आचार्यचाणक्य #महाविद्यालय की #छात्रा खुसी दुबे ने #ट्रिपलसी में किया #टॉप।
ट्रिपल सी की छात्रा ने खुसी दुबे ने किया टॉप
सुल्तानपुर-सेमरी बाजार
एम सी आर टी सेंटर सेमरी बाजार ट्रिपल सी की छात्रा खुसी दुबे ने हाल ही में आयोजित कम्प्यूटर कोर्ष परीक्षा ट्रिपल सी में प्रथम स्थान प्राप्त कर सेमरी का नाम रोशन किया ।
मालूम हो कि खुसी दुबे पुत्री स्वामीनाथ दुबे निवासी बथुवा जिला अम्बेडकरनगर सेमरी स्थित आचार्य चाणक्य महाविद्यालय की बी टी सी छात्रा रह चुकी है उसने स्नातक की परीक्षा भी इसी महाविद्यालय से अच्छे अंकों से पास की खुसी दुबे ने वर्ष 2020,21 में एम सी आर टी सेंटर सेमरी बाजार से ट्रिपल सी कम्प्यूटर कोर्ष की शिक्षा पूर्ण कर एक्जाम में शामिल हुए हाल ही में निकले रिजल्ट में खुसी दुबे ने यह परीक्षा ए ग्रेड में पास कर ए सी आर टी सेंटर सेमरी का नाम रोशन किया खुशी की इस उपलब्धि से उसके परिजनों व क्षेत्र में खुसी की लहर व्याप्त है।
#आगरा-#रिवाल्वर लेकर #वीडियो बना कर #इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने वाली #महिलासिपाहीप्रियंकामिश्रा का हुआ #वीडियोवायरल।
अपडेट खबरो के लिए यूट्यूब चैनल kdnews12 करें सब्सक्राइब।
#हरियाणा #पंजाब तो बेकार ही बदनाम हैं….हमारे यहां पाँच पांच साल के लौंडे कट्टा चलाते हैं का वीडियो बना कर इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने वाली #महिलासिपाहीप्रियंकामिश्रा का हुआ #वीडियोवायरल।