#आगरा-#रिवाल्वर लेकर #वीडियो बना कर #इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने वाली #महिलासिपाहीप्रियंकामिश्रा का हुआ #वीडियोवायरल।

0 985

- Advertisement -

Agra news: सोशल मीडिया पर शार्ट वीडियो बनाकर रातों-रात फेमस होने के चक्कर में कई लोग कुछ ऐसी हरकतें भी कर बैठते हैं जो बाद में उन्हें काफी भारी पड़ती है। ऐसा ही हुआ है उत्तर प्रदेश के आगरा में तैनात एक महिला सिपाही के साथ‚ जिसने कमर में रिवॉल्वर लगाकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो बनाया था। वीडियो में वह गैंगस्टर अंदाज में एक्टिंग करती हुई नजर आ रही थी। मामला सामने आने के बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया जिसके बाद एसएसपी ने महिला सिपाही पर कार्रवाई कर डाली।

गौरतलब हो कि हाथ में रिवॉल्वर लेकर इंस्टाग्राम पर वीडियो बनाने वाली महिला आरक्षी प्रियंका मिश्रा को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर किया गया हैं। SSP आगरा मुनिराज ने आदेश की पुष्टि की। वीडियो वायरल होने के बाद फैसला लिया गया है ।

- Advertisement -


#हरियाणा #पंजाब तो बेकार ही बदनाम हैं….हमारे यहां पाँच पांच साल के लौंडे कट्टा चलाते हैं का वीडियो बना कर इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने वाली #महिलासिपाहीप्रियंकामिश्रा का हुआ #वीडियोवायरल।

#सुल्तानपुर-#वरुणमिश्र ने #भरीहुंकार, #चेयरमैन के #वित्तीयअधिकार सीज कर हो #बर्खास्त,पति पर #पॉस्को समेत #विभिन्नधाराओं में #मुकदमा दर्ज होने के बाद भी #प्रशासन मेहरबान।?

पूरी खबर की देखे वीडियो रिपोर्ट, अपडेट खबरों के लिए kdnews12 यूट्यूब चैनल करें सब्सक्राइब, फॉलो करें kdnews6,kdnews up का ट्विटर अकाउंट व फेसबुक पेज @kdnews को करे फॉलो।


#सुल्तानपुर-#वरुणमिश्र ने #भरीहुंकार, #चेयरमैन के #वित्तीयअधिकार सीज कर हो #बर्खास्त।,पति पर #पॉस्को समेत #विभिन्नधाराओं में #मुकदमा दर्ज होने के बाद भी #प्रशासन मेहरबान क्यों-वरुण मिश्र।?