#सुल्तानपुर-सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत #एआरटीओ कार्यालय मे हुआ जागरूकता कार्यक्रम।
प्रथम सड़क सुरक्षा सप्ताह
यातायात पुलिस सुल्तानपुर
उत्तर प्रदेश शासन द्वारा दिनांक 22.07.2021 से चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा सप्ताह के क्रम में आज दिनांक 28.07.2021 को पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में आरटीओ ऑफिस सुल्तानपुर में टी.एस.आई प्रवीण कुमार सिंह एवं एआरटीओ महोदय द्वारा बस चालकों, बस स्वामियों, ट्रांसपोर्ट यूनियन के पदाधिकारी, ट्रक मालिक एवं ई रिक्शा चालकों को यातायात नियमो के पालन जैसे- निर्धारित मानक से अधिक सवारी न बैठाने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने, सीट बेल्ट का प्रयोग करने, वाहन चलाते समय मोबाइल/ईयरफोन का प्रयोग न करने, नशे की हालत में वाहन न चलाने, ओवरलोडिंग न करने एवं सड़क किनारे अवैध रूप से गाड़ी न खड़ी करने आदि के सम्बन्ध में जागरुक कर मार्ग दुर्घटनाओं से बचाव हेतु वाहनों में रिफ्लेक्टर का प्रयोग करने हेतु प्रोत्साहित करते हुए यातायात नियमों की जानकारी दी गई एवं पालन करने हेतु प्रेरित किया गया। उसके पश्चात अमहट चौराहे पर अभियान चलाकर विक्रम टेंपो पिकअप एवं ट्रैक्टर ट्राली में नि:शुल्क रिफ्लेक्टर टेप लगाए गए।
#सुलतानपुर/अखण्ड नगर-उपचार के दौरान राष्ट्रीय पक्षी की हुई मौत
#सुल्तानपुर #मीडियासंस्थानों पर हो रहे #आयकरछापेमारी पर जनपद के पत्रकारों में आक्रोश, #राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन #डीएम को सौंपा। https://kdnewslive.in/?p=30291
देखे पूरी खबर की वीडियो रिपोर्ट
#सुल्तानपुर #मीडियासंस्थानों पर हो रहे #आयकरछापेमारी पर जनपद के पत्रकारों में आक्रोश, #राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन #डीएम को सौंपा।