#सुल्तानपुर #यूपी में चल रहे बसपा के #ब्राम्हणसम्मेलन में नही जुट रहे है #प्रबुद्धजन,उसी में इस #वीडियोवायरल ने कर दिया धमाल।देखे इस मामले पर क्या बोल रहे हैं ब्राम्हण नेता।

0 1,282

- Advertisement -

उत्तर प्रदेश में हो रहे ब्राम्हण सम्मेलन पर हम पहले एक एक झलकियां दिखाते हैं बसपा के सतीश चंद्र मिश्रा क्या कहते है और फिर वायरल वीडियो में इस व्यक्ति ने बसपा के ब्राम्हण सम्मेलन के बारे में क्या कहा और फिर सुल्तानपुर जनपद के ब्राम्हण नेता वरुण मिश्र क्या कहते सिर्फ उनकी झलकियां देखे फिर हम पूरी खबर से रूबरू कराते हैं।

वीडियो।

- Advertisement -


#सुल्तानपुर #यूपी में चल रहे बसपा के #ब्राम्हणसम्मेलन में नही जुट रहे है #प्रबुद्धजन,उसी में इस #वीडियोवायरल ने कर दिया धमाल।देखे इस मामले पर क्या बोल रहे हैं ब्राम्हण नेता।

उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनाव आते ही सभी राजनीतिक पार्टियों को ब्राह्मण समाज याद आया , जहाँ सपा कांग्रेस ब्राह्मण शिरामणि की तलाश में जुटी है तो वही बसपा ने सतीश चंद्र मिश्रा को ब्राह्मण शिरोमणि बना कर प्रदेश में सम्मलेन कर ब्राह्मण एकता करने में जुट गए है
लेकिन सम्मलेन में बसपा के आकांक्षाओ के अनुसार प्रबुद्ध जन सम्मलेन में नही जुट रह रहे । वही शोशल मीडिया पर बसपा द्वारा हो रहे ब्राम्हण सम्मेलन के कार्यक्रम को लेकर एक वीडियो वायरल हुआ है जो प्रतापगढ़ का बताया जा रहा है। खबर यही नही खत्म हो रही हैं लेकिन पहले इस वीडियो को आप भी देखे।फिर हम आगे खबर से रूबरू कराए गे।

यह तो रहा वायरल वीडियो अब हम आप को सुल्तानपुर जनपद लिए चलते हैं जहाँ की राजनीतिक सियासत से विधान सभा से लेकर केंद्र की सरकार बनाने में अहम रोल माना जाता है , आज उसी राजनीति सियासत की सरजमी पर गुरुवार को कादीपुर विधान सभा से बसपा ने ब्राह्मण शिरोमणि के रूप में शतीश चन्द्र मिश्रा को मैदान में उतार कर ब्राह्मण एकता का विगुल फूंक दिया है

बहरहाल बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा जनपद के कादीपुर विधान सभा से ब्राह्मण सम्मेलन कर ब्राह्मण एक जुटता की बात कर रहे है , लेकिन एक कहना बेमानी साबित नही होगा कि , जिस जनपद की पांचो विधान सभा मे लगभग 19 लाख मतदाता है , और बसपा के ब्राह्मण सम्मेलन में हजार की संख्या में लोग दिख रहे है , ऐसे में यह कहा जा सकता है कि , जिस बसपा को कैडर की पार्टी माना जाता है , कही न कही इस कैडर की पार्टी में ढोल का पोल नजर आता दिख रहा है

बहरहाल कहते है राजनीति में नेता किसी का नही होता , हाईकमान का जो आदेश होता है , वही जुबान से निकलता है ।: एक शायर नेकहा है कि यह वहीँ नेता है जो आमजन की परेशानी को अपना बता रहे है, और चुनाव के समय विकास व उत्पीड़न का राग अलाप रहे है। लेकिन सत्ता पाते ही हो जाएंगे अपने मद में चूर, फिर न दिखेगी जनता और न दिखेंगे मजबूर।

गुरुवार को हुए बसपा के ब्राम्हण सम्मेलन पर जनपद में ब्राम्हण नेता वरुण मिश्र क्या कहते हैं आप भी सुने।

#शोशलमीडिया पर एक #फौजी का गीत गाने का हुआ #वीडियोवायरल

पूरी खबर के लिए देखे वीडियो रिपोर्ट।


#शोशलमीडिया पर एक #फौजी का गीत गाने का हुआ #वीडियोवायरल