#सुल्तानपुर-डीएम व सीडीओ द्वारा गोवंश आश्रय स्थल गोड़वा का किया गया आकस्मिक निरीक्षण।
डीएम व सीडीओ द्वारा गोवंश आश्रय स्थल गोड़वा, विकास खण्ड दूबेपुर का किया गया आकस्मिक निरीक्षण।
सुलतानपुर 27 जुलाई/जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स द्वारा मंगलवार को गोवंश आश्रय स्थल गोड़वा, विकास खण्ड दूबेपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कुल 28 गोवंश संरक्षित पाये गये, जिसमें 10 नर तथा 18 मादा हैं। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि गोवंश के खान-पान एवं साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देते हुए दैनिक सत्यापन/निरीक्षण कर आवश्यक चिकित्सा सुविधा मुहैया कराएं। डीएम ने आश्रय स्थल के सुरक्षा की दृष्टि से चारों तरफ से सुरक्षा खाई अथवा बाउण्ड्रीवाल बनवाने के निर्देश सम्बन्धित को दिये।
इस अवसर पर जिला पंचायत राज अधिकारी आर0के0 भारती, पी0डी0डी0आर0डी0ए0, खण्ड विकास अधिकारी दूबेपुर, ग्राम प्रधान, ग्राम सचिव सहित ग्रामीण आदि उपस्थित रहे।
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।
#सुल्तानपुर-#डीएम व #सीडीओ की अध्यक्षता में गांव में लगी #चौपाल।
#सुल्तानपुर #मीडियासंस्थानों पर हो रहे #आयकरछापेमारी पर जनपद के पत्रकारों में आक्रोश, #राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन #डीएम को सौंपा।
देखे पूरी खबर की वीडियो रिपोर्ट।
#सुल्तानपुर #मीडियासंस्थानों पर हो रहे #आयकरछापेमारी पर जनपद के पत्रकारों में आक्रोश, #राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन #डीएम को सौंपा।