#सुल्तानपुर जनपद के कूरेभार #ब्लाकप्रमुख पद पर #निर्विरोध चुनी गई रीना सिंह ने ली गोपनीयता की सपथ।

0 683

- Advertisement -

सुल्तानपुर जनपद के कूरेभार ब्लाक प्रमुख के रूप में रीना सिंह ने बीडीसी सदस्यों के साथ पद की गोपनीयता की शपथ ली

।पूरी रिपोर्ट के लिए देखे वीडियो

- Advertisement -


#सुल्तानपुर जनपद के कूरेभार #ब्लाकप्रमुख पद पर #निर्विरोध चुनी गई रीना सिंह ने ली गोपनीयता की सपथ।

ब्लाक प्रमुख के शपथ ग्रहण समारोह में क्षेत्रीय उपाध्यक्ष संत बख्श सिंह चुन्नू , विधायक सूर्यभान सिंह , सीता राम वर्मा , सदस्य महिला आयोग सुमन सिंह , पूर्व महामंत्री शशिकांत पांडेय समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।नामित अधिकारी में अर्थ एवं संख्या अधिकारी पन्ना लाल ने प्रमुख पद की शपथ दिलाई।खंड विकास अधिकारी संदीप सिंह ने अपने मातहतों के साथ व्यवस्था में जुटे रहे।सपथ समारोह में आने वाले प्रतिनिधियों का ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि नवनीत सिंह सोनू ने सभी का स्वागत किया।सपथ समारोह में क्षेत्र के दर्जनों की संख्या में क्षेत्र पंचायत सदस्य व ग्राम प्रधान मौजूद रहे।मौके पर शांति व्यवस्था के लिए मौके पर थाना अध्यक्ष अमरेंद्र बहादुर सिंह व दरोगा दिनेश राय के साथ पुलिस टीम मौजूद रही।

पेड़ों पर पड़ने वाले सावन के झूले में कजरी गीत हो रही है गायब, जान डालती अंशिका उपाध्याय का कजरी गीत शोशल मीडिया पर हुआ वायरल।