#सुल्तानपुर ‘अलीगंज’ में नये #विकासखण्ड का होने वाला है सृजन,#सांसदमेनकागांधी ने लिखा है पत्र।

0 419

- Advertisement -

ग्राम विकास मंत्री ने सांसद के पत्र ‘अलीगंज’ में नये विकासखण्ड के सृजन के लिए अपर मुख्य सचिव, पंचायत से मांगी आख्या

सुलतानपुर।पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी ने 24 जून 2021 को संसदीय क्षेत्र के ग्राम अलीगंज में एक नये विकासखण्ड का सृजन करने के लिए उत्तर प्रदेश के ग्राम विकास मंत्री मोती सिंह को पत्र लिखा है।ग्राम विकास मंत्री ने अपर मुख्य सचिव से अलीगंज में नये ब्लाक के सृजन के लिए परीक्षण कर आख्या मांगी है।
सांसद मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने जानकारी दी कि ग्राम विकास मंत्री मोती सिंह ने सोमवार 26 जुलाई 2021 को सांसद के पत्र का संज्ञान लेते हुए मनोज कुमार सिंह,अपर मुख्य सचिव, पंचायत लखनऊ से सुलतानपुर जिले के ग्राम अलीगंज में एक नवीन विकासखण्ड का सृजन करने के संबंध में परीक्षण कराकर आख्या मांगी है।सांसद मेनका संजय गांधी ने पूर्व क्षेत्रीय उपाध्यक्ष रामचन्द्र मिश्रा के सुझाव पर 24 जून 2021 को ग्राम विकास मंत्री मोती सिंह को जनहित में कुड़वार, दूबेपुर एवं धनपतगंज विकासखण्ड का कुछ हिस्सा भौगोलिक एवं आबादी के दृष्टिगत काटकर नवीन विकासखण्ड के सृजन करने का अनुरोध किया गया था।अलीगंज ब्लाक के सृजन होने से हजारों स्थानीय लोगों को काफी सहूलियत मिलेंगी।

- Advertisement -

#सुल्तानपुर-#कार्यकर्ताओं पर हो रहे #पुलिसिया उत्पीड़न पर #आज़ादसमाजपार्टी ने किया जोरदार #प्रदर्शन।

देखे क्या था प्रदर्शन का माजरा, पेश है वीडियो रिपोर्ट


#कार्यकर्ताओं पर हो रहे #पुलिसिया उत्पीड़न पर #आज़ादसमाजपार्टी ने किया जोरदार #प्रदर्शन,#सुल्तानपुर