मुख्यमंत्री के 4 जुलाई के दौरे के मद्देनजर जनपद में पहुंचे अपर मुख्य सचिव।

0 470

- Advertisement -

सुल्तानपुर।मुख्यमंत्री के 4 जुलाई के दौरे के मद्देनजर आज सुबह साढ़े 5 बजे ही अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी हलियापुर के पास स्थित कुवासी प्लांट पर पहुँचे।साथ मे जिलाधिकारी सुल्तानपुर, पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक, उपजिलाधिकारी राजेश सिंह,वन रक्षक रेणु सिंह,डीएफओ आदि प्रशासनिक अमला रहा मौजूद।वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम की हो रही तैयारी।जरइ कला के किसानों से भी आज अवनीश अवस्थी ने किया संवाद।जरई व कुवासी गांव में स्थित वर्षों पुराने पीपल व बरगद के पेड़ पर मुख्यमंत्री द्वारा होगा पूजन कार्यक्रम।

एसडीएम व एसओ समेत तीन पुलिसकर्मियों के खिलाफ विशेष अदालत में पड़ी अर्जी,लगे गम्भीर आरोप।

- Advertisement -

डीएम व एसपी ने जिला पंचायत अध्यक्ष पद के निर्वाचन हेतु मतदान एवं मतगणना स्थल का किया निरीक्षण।

#बदमाशों के हौसले बुलंद,#सर्राफाव्यवसायी से नगदी व आभूषण लेकर बदमाश फरार।पुलिस पीट रही हैं लकीर।