बीती रात नेपाल की टूरिस्ट बस को पीछे से ट्रक ने मारी टक्कर,कई घायल।

0 437

- Advertisement -

अयोध्या जिले में बीती रात ट्रक ने पीछे से टूरिस्ट बस को पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में जहां बस सवार दो युवकों की मौत हो गई वहीं करीब आधा दर्जन से ज्यादा मामूली रूप से घायल हो गए। फिलहाल घायलो प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। बताया जा रहा है कि ये बस नेपाल से सवारी भरकर तेलंगाना जा रही थी, लेकिन रास्ते मे ये हादसा हो गया।

वीओ- दरअसल नेपाल से सवारी भरकर ये बस तेलंगाना जा रही थी। रात करीब 2 बजे ये टूरिस्ट बस अयोध्या जिले के बीकापुर कोतवाली क्षेत्र में पहुंची हुई थी कि इसी दौरान पीछे से आ रही अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दी और ट्रक भी खड्ड में जाकर पलट गई। इस हादसे में बस सवार 35 वर्षीय प्रेम चलाने और 15 वर्षीय महेंद्र भूसाल की मौत हो गई वहीं करीब आधा दर्जन से ज्यादा यात्री मामूली रूप से घायल हो गए। फिलहाल घायलों को इलाज के लिये कूरेभार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को छुट्टी दे दी गई।

- Advertisement -


#नेपाल से सवारी भरकर #तेलंगाना जा रही बस का हुआ #भीषणहादसा,दो की हुई मौत

बाइट- सीएचसी के डॉक्टर
बाईट- विपुल कुमार श्रीवास्तव- एएसपी सुल्तानपुर।

बीती गुरुवार की रात अयोध्या प्रयागराज हाइवे पर अयोध्या सुल्तानपुर जनपद के जमोली बार्डर के समीप सड़क हादसे में दो नेपाली नागरिकों की हुई दर्दनाक मौत।मिली जानकारी के अनुसार नेपाल से आ रही लग्जरी बस को पीछे से अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दिया।घटना में बस में सवार दर्जनों लोगों को चोटें आई।सभी घायलों को रात लगभग 2 बजे कूरेभार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।जहां मौके पर मौजूद डॉ0 सफीकुर रहमान ने दो नवयुवकों को मृत घोषित कर दिया,जबकि बाकी घायलों को सीएचसी कूरेभार पर इलाज चल रहा है।घटना में मृतकों की पहचान महेंद्र भूषाल 15 वर्ष निवासी गिदरपुर थाना शान्ती बाजार जिला बरदिया नेपाल व प्रेम चलोने 36 वर्ष उदय चलोने निवासी कालिकास्थान थाना विनायक नेपाल देश के रूप में हुई है।बताया जा रहा है कि बस में सवार सभी लोग नेपाल से हैदराबाद जा रहे थे।स्थानीय पुलिस मृतकों के शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाई में जुटी है।

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी जिले में चल रही है कई अवैध आरा मशीनें-#मेनकागांधी