प्रगतिशील किसान जमील अहमद के नव निर्मित आटा मिल परिसर में ताइवान अमरूद का पौधा जिला उद्यान अधिकारी ने किया रोपित।

0 252

- Advertisement -

आज 4 जुलाई 2021 बृहद वृक्षा रोपण कार्येक्रम के क्रम में मुख्य मंन्त्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ आज 25 करोड़पौध रोपण के संकल्प में जिला उद्यान अधिकारी सुल्तानपुर रण विजय सिंह ने अपने विभाग के कुछ कर्मचारियों के साथ प्रधानमंत्री रोजगार योजना अन्तर्गत प्रगतिशील किसान जमील अहमद के नव निर्मित आटा मिल परिसर में ताइवान अमरूद का पौधा रोपित किया और वहां उपस्थित लोगों से बताया कि जिस तरह इंसान शुद्ध जल पीने के लिए मिनरल वाटर का इस्तेमाल करता है उसीतरह सांस लेने के लिये शुद्ध हवा की आवश्यकता होती है जिसके लिए है वयक्ति को पौध रोपण करना चाहिये सिंह ने जमील अहमद के मिल परिसर का भ्रमण किया और देखा कि उसमें मसले के पौधे,दालचीनी की लकड़ी, हींग,तेजपत्ता, छोटी इलायची,चीकू,शरीफा, लीची,अनार,अनेकों प्रजातियों के आम के पौधे लगे हैं जिसपे पौधे लगाने वाले महान बिभूतियों के नाम नेम प्लेट लगेथे , इनको देखकर जिला uddyan अधिकारी ने किसान के कार्य की सराहना किया और बोले आने वाले समय में आप को और आप के परिवार वालों को इसका लाभ मिलेगा ,अन्य लोग इस से शिक्षा लेंगे दुबारा भ्रमण करने के लिए भी कहे।

सैकड़ों वर्ष पुराने बरगद के वृक्ष पर #मुख्यमंत्री ने की पूजा-अर्चना,#पूर्वांचलएक्सप्रेस-वे के बनने से रोजगार के अवसर होंगे सृजित-#मुख्यमंत्री।

- Advertisement -

#लक्जरीबस में #गैंगरेप रेप की #ससनीखेज मामले में #पुलिस ने एक और बस पकड़ कर किया चौकाने वाला #खुलासा।

#जिलापंचायतअध्यक्ष पद की सपा प्रत्याशी को मिला सिर्फ एक वोट,दुबारा फिर बजा उषा सिंह का डंका।