डीएम व सीडीओ द्वारा इसौली में बन रहे होम्योपैथिक चिकित्सालय समेत कई विभिन्न कार्यों का किया गया निरीक्षण।

0 617

- Advertisement -

डीएम व सीडीओ द्वारा ग्राम पंचायत इसौली में निर्माणाधीन होम्योपैथिक चिकित्सालय, जूनियर हाईस्कूल व मनरेगा द्वारा किये गये कार्यों का किया गया निरीक्षण।

      सुलतानपुर 9 जुलाई/जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स द्वारा ग्राम पंचायत इसौली में उ0प्र0 राज्य निर्माण निगम सहकारी संघ लिमिटेड द्वारा बनाये जा रहे होम्योपैथिक चिकित्सालय का निरीक्षण किया गया। उन्हांेने अपने निरीक्षण में पाया कि निर्माणाधीन होम्योपैथिक चिकित्सालय लगभग 70 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है, जिसकी गुणवत्ता की भी जाॅच की तथा सम्बन्धित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण होम्योपैथिक चिकित्सालय को पूर्ण कराने का निर्देश दिया तथा निर्माणाधीन होम्योपैथिक चिकित्सालय के निकट नवनिर्मित सार्वजनिक सामुदायिक शौंचालय का भी निरीक्षण किया गया। उन्होंने कहा कि इस सामुदायिक शौंचालय के बन जाने से ग्रामीणों को इसका लाभ प्राप्त होगा और स्वच्छता भी बनी रहेगी।  
   तत्पश्चात डीएम व सीडीओ द्वारा जूनियर हाईस्कूल इसौली का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय प्रभारी प्रधानाध्यापक रामधर यादव व सहायक अध्यापक लालबहादुर वर्मा उपस्थित पाये गये। जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी द्वारा विद्यालय में साफ-सफाई व उपस्थित पंजिका का अवलोकन कर आवश्यक दिशा निर्देश सम्बन्धित को दिये।   
   उपरोक्त निरीक्षण के पश्चात डीएम द्वारा ग्राम सभा इसौली में मनरेगा द्वारा निर्मित इंटर लाकिंग खड्ंजा व नाली कार्य का निरीक्षण किया गया। उन्होंने निरीक्षण में पाया कि ग्राम पंचायत में  बनायी गयी नाली व खडंजा सही पाया गया, परन्तु पानी का निकास ठीक से न होने के कारण ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राम प्रधान द्वारा अतिशीघ्र दुरूस्त कराने का निर्देश दिया। डीएम व सीडीओ ने ग्राम सभा इसौली में लगभग 90 वर्ष पुराना बना श्री अखिलेश्वर महादेव मन्दिर पहुँचकर दर्शन भी किया।

इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी बल्दीराय अंजली सरोज, प्रभारी अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचाय, सहायक विकास अधिकारी, पशुचिकित्सा अधिकारी बल्दीराय, सहायक विकास अधिकारी(पं0) बल्दीराय अरविन्द सिंह, ग्राम पंचायत अधिकारी सहित ग्राम प्रधान व ग्रामीणजन आदि उपस्थित रहे।

जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

- Advertisement -


#मेनकागांधी व पुत्र #वरुणगांधी को मंत्रिमंडल में जगह न मिलने पर क्या कहा सांसद ने आप भी सुने।

बीती रात नेपाल की टूरिस्ट बस को पीछे से ट्रक ने मारी टक्कर,कई घायल।

उनुरखा के ग्राम प्रधान ने कराया पौध रोपण,#सुल्तानपुर