झाड़ झंखाड़ और गंदगी देख पशु अस्पताल में सीडीओ अतुल वत्स ने सैकड़ों सफाईकर्मीयो की उतारी फौज।
SCRIPT:-
सुल्तानपुर के पशु अस्पताल की बदहाल व्यवस्था देख सोमवार को मुख्य विकास अधिकारी की अगुवाई में साफ सफाई अभियान चलाया गया। सैकड़ो की संख्या में पहुंचे सफाई कर्मियों ने, विभागीय कर्मचारियों और अधिकारियों के साथ मिलकर साफ सफाई की और परिसर देखने लायक बनाया।
जर्जर हुए जिला पशुअस्पताल में सैकड़ों सफाईकर्मीयो की फौज के साथ पहुंचे #IasAtulvats
V/O- दरअसल बीते दिनों जिलाधिकारी रवीश गुप्ता के साथ निरीक्षण के लिये मुख्य विकास अधिकारी जिला पशु अस्पताल पहुंचे तो वहां की दयनीय हालत देख दंग रह गए। परिसर में उगे झाड़ झंखाड़ और गंदगी देख सीडीओ अतुल वत्स ने वहां अभियान चला कर साफ सफाई की योजना बनाई। उसी के तहत आज दूबेपुर और कूरेभार ब्लाक के करीब 200 सफाई कर्मचारी बुलाये गए। जिला पशु अस्पताल के कर्मचारी के साथ साथ डीपीआरओ राधा कृष्ण भारती और सीडीओ अतुल वत्स की अगुवाई में अभियान चलाया गया। करीब 4 घंटे तक कड़ी मेहनत के बाद परिसर को देखने लायक बनाया गया।इस दौरान परिसर में बने भवन के ऊपर उगे झाड़ झंखाड़ के साथ बगल से निकले नाले की भी साफ सफाई करवाई गई। सीडीओ अतुल वत्स की माने तो इस पशु अस्पताल का भवन भी बेहद जर्जर हो चुका है, लिहाजा उसे गिराकर नये भवन के लिये शासन को पत्र भी लिखा गया है। वही सीडीओ अतुल वत्स की माने तो जिन सरकारी विभागों में सफाई कर्मचारी नही है तो दूसरे विभागों से वहां कर्मचारी बुलाकर सरकारी भवनों और परिसरों की साफ सफाई करवाये जा रहा है।
बाइट – अतुल वत्स सीडीओ सुल्तानपुर।
सड़क पर जब बैल और #घोड़ागाड़ी के साथ पैदल निकला जुलूस,#केंद्र और #प्रदेशसरकार के खिलाफ जलकर बोला हल्ला।
#जिलापंचायत परिसर में अध्यक्षा उषा सिंह की दुबारा हुई #ताजपोशी,#सपथसमारोह,में DM, SP व CDO ने कही बातें।