कैसे होगा गांव का विकास जब 13 सचिवों के कंधे पर रहेगा 65 ग्राम पंचायतो का बोझ?।

0 384

- Advertisement -

13 सचिवों के भरोसे हैं 65 ग्राम पंचायतें

रिपोर्ट- निसार अहमद

- Advertisement -

सुल्तानपुर।विकास खण्ड बल्दीराय के अंतर्गत 65 ग्राम पंचायतों का विकास 13 ग्राम अधिकारियों के जिम्मे छोड़ा गया है।इससे क्षेत्र की जनता को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।ग्राम पंचायतों का विकास प्रधान व सचिव मिलकर करते है।ग्राम प्रधान जहाँ गांव के विकास का खाका खींचता है तो वहीं सचिव उसको अमली जामा पहनाता है लेकिन जब एक सचिव के पास एक दर्जन ग्राम पंचायतें होंगी तो वह ग्राम पंचायत के विकास में कितनी सहभागिता कर पायेगा।यह विकास खण्ड की ग्राम पंचायतें व जनता बयां कर रही है।ग्राम पंचायतों में शासन से काफी धन भेजा जा रहा है लेकिन नाली, खडंजा,शौचालय, आवास,स्वच्छता ,पेंशन आदि समस्याएं गांवो में जस की तस बनी हुई है। इसके अलावा जनता पेंशन ,आवास,परिवार रजिस्टर की नकल आदि के लिए सचिवों को ढूंढते हुए थक हार जाते हैं। अगर विकास खण्ड बल्दीराय की स्थिति देखा जाय तो कुल 65 ग्राम पंचायतें हैं। जिसमे 5 ग्राम पंचायत अधिकारी व 8 ग्राम विकास अधिकारी की नियुक्ति की गई है। ग्राम विकास अधिकारी रवि कुमार राणा के पास 11 ग्राम पंचायतें है।रामतेज वर्मा के पास 10 ग्राम पंचायत,शिवराम ब रंजीत कुमार के पास 6-6 ग्राम पंचायतें,राम चरित्र यादव, राहुल यादव,महेश तिवारी के पास 5-5 ग्राम पंचायतें,दीप्ति यादव व रोहित चंद्रा के पास 4-4 ग्राम पंचायतें,रामू चौहान व प्रियंका साहू 3-3 ग्राम पंचायतें, चन्दन गुप्ता के पास 2 व अरविंद कुमार सिंह के पास केवल 1 ग्राम पंचायत का कार्यभार दिया गया है।इसमें से कई सचिव ऐसे हैं जो काफी समय से बल्दीराय ब्लॉक में अपना पैर जमाये बैठे है और कुछ तो दुबारा धन और बल के जरिए ब्लाक की कुर्सी पर काबिज हो गए हैं।खण्ड विकास अधिकारी अंजली सरोज के पास बल्दीराय व कुड़वार विकास खण्ड का प्रभार होने के कारण ज्यादा समय बल्दीराय ब्लॉक पर नहीं दे पाती,जिससे विकास कार्य प्रभावित हो रहा है।


#सपाइयों का #कलेक्ट्रेट में #प्रदर्शन,पुलिस के साथ हुई #धक्कामुक्की।

नज़राना लेते कर्मचारी का हुआ वीडियो वायरल, जिलाधिकारी ने कहा होगी कठोर कार्यवाही।

कोरोना काल मे की गई डॉ सुधाकर सिंह की सेवा को मिला सम्मान।

बहुचर्चित संत ज्ञानेश्वर हत्याकांड का मामला पहुँचा सुप्रीम कोर्ट,पूर्व विधायक सोनू सिंह समेत अन्य के खिलाफ नोटिस हुई जारी।