200 बेडों पर मरीजों को निर्बाध ऑक्सीजन की होगी आपूर्ति, ऑक्सीजन प्लांट का सांसद मेनका गांधी ने किया उद्घाटन।

0 440

- Advertisement -

सुल्तानपुर जिला अस्पताल में आज सांसद मेनका गांधी ने ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन किया। पीएम केयर्स फंड से डीआरडीओ ने इस पीएसए ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण करवाया है। इस प्लांट के बन जाने से करीब 200 बेडों पर मरीजों को निर्बाध ऑक्सीजन की आपूर्ति होगी।

दरअसल कोरोना की दूसरी लहर में ज्यादातर मरीजों की मौत ऑक्सीजन की कमी से हो गई थी। इसी के बाद सांसद मेनका गांधी ने यहां ऑक्सीजन प्लांट लगवाने का प्रयास शुरू कर दिया था। मेनका के प्रयास से पीएम केयर्स फंड के तहत जिला अस्पताल में आक्सीजन प्लांट लगने को मंजूरी मिल गई थी। बावजूद इसके इस प्लांट के लगने में देरी हो रही थी। जिसके बाद सांसद मेनका गांधी डीआरडीओ के चीफ से बात कर जल्द से जल्द यहां प्लांट लगवाने की बात कही थी। फिलहाल अब ये पीएसए ऑक्सीजन प्लांट बनकर तैयार हो चुका है। आज जिला अस्पताल पहुंचकर सांसद मेनका गांधी ने इसका उद्घाटन किया। इस ऑक्सीजन प्लांट से करीब 200 बेडों पर मरीजों को निर्बाध ऑक्सीजन की आपूर्ति होगी। तीसरी लहर से पहले इस तरह की तैयारियों को लेकर सांसद मेनका गांधी ने संतोष व्यक्त किया है ताकि मरीजों का इलाज में कोई कोताही न जो सके।

- Advertisement -


सुल्तानपुर जनपद में ऑक्सीजन प्लांट शुरू,करीब 200 बेडों पर मरीजों को निर्बाध ऑक्सीजन की होगी आपूर्ति-#मेनकागांधी

बाईट- मेनका गांधी- सांसद मेनका गांधी-सांसद सुल्तानपुर

बाईट- रवीश गुप्ता- जिलाधिकारी सुल्तानपुर

किसान नेता के चेतावनी के बाद नगरपालिका के छुटे पसीने,आखिरकार तिकोनिया पार्क का फिर से खुला ताला।