स्व इंद्रजीत सिंह की याद में गुरुद्वारे को निशुल्क शरीर वाहन परिजनों ने किया भेंट

0 282

- Advertisement -

स्व इंद्रजीत सिंह की याद में गुरुद्वारे को निशुल्क शरीर वाहन परिजनों ने किया भेंट

सुलतानपुर गुरुद्वारा श्री सिंह गुरु सभा को निशुल्क शरीर पवित्र वाहन सरदार इंद्रजीत सिंह की याद में उनके परिजनों ने गुरुद्वारा में आयोजित अंतिम अरदास कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी प्रशासन हर्ष देव पाण्डेय के कर कमलों द्वारा संस्था के पदाधिकारियों को चाबी सौंप कर भेंट किया सरदार इंद्रजीत सिंह की श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए वरिष्ठ पत्रकार राज खन्ना ने कहा कि एक बेबाक और निडर व्यक्तित्व के धनी सरदार इंद्रजीत सिंह जो सिख समुदाय के साथ साथ सभी समाज के लोगों के लिए कार्य करते थे बिना किसी भेदभाव के सब के कल्याण की वार्ता करते थे आज हम लोगों के बीच में नहीं है लेकिन उनके द्वारा किए गए कार्य हमेशा याद रहेंगे पूर्व विधायक अनूप संडा ने कहा कि स्व इंद्रजीत सिंह ऐसे व्यक्तित्व के धनी थे जिनसे हम लोग अभी तक से चले आ रहे थे अपनी बात को बेधड़क अंदाज में कहना और उसे करवा लेना कोई इनसे सीखे वरिष्ठ साहित्यकार कमल नयन पाण्डेय ने कहा कि 84 के दंगे में जब एक समय एक दूसरे पर अविश्वास की भावना रखने लगा था ऐसे समय में सरदार इंद्रजीत सिंह आगे आकर सभी सुख समुदाय के लोगों को एकजुट करते हुए शहर मे रहने को कहा और उन्हें यहीं पर स्थापित किया श्रद्धांजलि सभा में परिवार के सदस्यों के साथ संस्था के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे प्रमुख रूप से डॉ डीएस मिश्रा डॉ राजेंद्र कपूर डॉ दीपक मल्होत्रा सुखविंदर सिंह बलदेव सिंह बाबी सिंह राकेश सिंह पालीवाल सरदार कर्मजीत सिंह सहित साथ में लोगों की उपस्थिति रही आए हुए सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए सरदार महेन्द्र पाल सिंह ने कहा कि हम सभी के आभारी हैं जिन्होंने हमारे पिताजी के अंतिम कार्यक्रम में भाग लेकर हमें उत्साह प्रदान किया।

- Advertisement -


#जिलापंचायत परिसर में अध्यक्षा उषा सिंह की दुबारा हुई #ताजपोशी,#सपथसमारोह,में DM, SP व CDO ने कही बातें।

#सुलतानपुर,कई जनपदों में लुटरे कर चुके हैं घटना को अंजाम,स्वाट टीम ने अन्तर जनपदीय लूटेरे गैंग को किया हैं गिरफ्तार,देखे वीडियो रिपोर्ट।


#आमआदमीपार्टी का चल रहा है जोरदार सदस्यता अभियान,प्रदेश में #सांसदसंजयसिंह का चल रहा है #तूफानीदौरा