#सुल्तानपुर-#पुलिसडायरी से,जनपद में हुई कार्यवाही की देखे रिपोर्ट।

0 294

- Advertisement -

प्रेस-नोट संख्या-245
जनपद-सुलतानपुर दिनांक-27.07.2021
पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर डॉ0 विपिन कुमार मिश्र द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में अवैध मादक पदार्थ/ वांछित/वारण्टी अभियुक्तो के विरुद्ध की गयी कार्यवाही-

थाना लम्भुआ
थानाध्यक्ष सुनील कुमार पाण्डेय के नेतृत्व मे थाना लम्भुआ पुलिस टीम द्वारा तलाश वांछित अभियुक्त के दौरान मु0अ0सं0 213/2021 धारा 366/323/376/354506 भा0द0वि में वांछित अभियुक्त को उ0नि0 नरेन्द्र बहादुर सिंह व का0 सावेद अहमद के द्वारा अभियुक्त राकेश कुमार पुत्र रामप्रसाद नि0 ग्राम झलियावां मजरे अभियाकलां थाना को0देहात जनपद सुलतानपुर को उसके घर ग्राम झलियावा थाना को0देहत से गिरफ्तार किया गया।
नाम पता गिरफ्तार अपराधी – राकेश कुमार पुत्र रामप्रसाद नि0 ग्राम झलियावां मजरे अभियाकलां थाना को0देहात जनपद सुलतानपुर
गिरफ्तारी का स्थान – ग्राम झलियांवा मजरे अभियाकला थाना को0देहात सुलतानपुर

- Advertisement -

थाना लम्भुआ
थानाध्यक्ष सुनील कुमार पाण्डेय के नेतृत्व मे थाना लम्भुआ पुलिस टीम द्वारा तलाश वांछित अभियुक्त के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर उ0नि0 रविकान्त गुप्ता मय हमराह का0 मुदस्सिर व का0 उम्मेद सिंह की संयुक्त टीम के द्वारा अभियुक्त उदयराज पुत्र भुल्लुर नि0 ग्राम किठौली थाना लम्भुआ जिला सुलतानपुर को 1 किलो 250 ग्राम गांजा नाजायज के साथ ग्राम भतैडा से ग्राम किठौली मोड के पास बहद ग्राम कुबेरशाहपट्टी के पास से गिरफ्तार किया गया। जिसके विरूद्ध थाना लम्भुआ पर मु0अ0सं0 363/2021 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया।
नाम पता गिरफ्तार अपराधी – अभियुक्त उदयराज पुत्र भुल्लुर नि0 ग्राम किठौली थाना लम्भुआ जिला सुलतानपुर
गिरफ्तारी का स्थान – ग्राम भतेडा से ग्राम किठौली को जाने वाली मोड बहद ग्राम कुबेरशाहपट्टी
बरामदगी– 01 किलो 250 ग्राम गांजा नाजायज बरामद होना

थाना बल्दीराय
थानाध्यक्ष बल्दीराय के नेतृत्व में थाना बल्दीराय पुलिस द्वारा मुकदमा अपराध संख्या 267/21 धारा 376/323/504 आईपीसी में वांछित अभियुक्त अनिल पुत्र रामशरण निवासी पूरे अवस्थी मजरे डीह थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गया

थाना धनपतगंज
थाना धनपतगंज पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान के दौरान 500 ग्राम अवैध गांजा के साथ अभियुक्त धर्मवीर पुत्र ध्रुव राज सिंह निवासी मायंग थाना धनपतगंज सुल्तानपुर को मझवारा भारत पेट्रोलियम पेट्रोल पंप से करीब 200 मीटर पहले गिरफ्तार किया गया । बरामदगी के आधार पर मु0 अ0 सं0-179/21 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया ।

थाना कोतवाली देहात
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात के नेतृत्व में थाना को0 देहात पुलिस टीम द्वारा चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति वाहन व तलाश वांछित मे अभियुक्त मो0 शमीम उर्फ शनी पुत्र मो0 लतीफ नि0 ग्राम-जूड़ापट्टी थाना को0देहात जनपद सुलतानपुर को अग्रेजी शराब की दुकान के पास बहदग्राम प्रतापगंज बाजार से गिरफ्तार किया गया जिसकी जामा तलाशी से 01 अदद तमंचा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ जिसके सम्बन्ध मे थाना हाजा पर मु0अ0सं0 343/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर जेल भेजा जा रहा है ।

151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही
शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना-जयसिंहपुर से 04, थाना दोस्तपुर से 03, थाना कुडवार से 03, थाना मोतिगरपुर से 02, थाना अखणअडनगर से 03, थाना चांदा से 02,थाना लम्भुआ से 06 कुल 23 व्यक्तियों का शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

#सुल्तानपुर-डीएम व सीडीओ द्वारा गोवंश आश्रय स्थल गोड़वा का किया गया आकस्मिक निरीक्षण।

#सुल्तानपुर #मीडियासंस्थानों पर हो रहे #आयकरछापेमारी पर जनपद के पत्रकारों में आक्रोश, #राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन #डीएम को सौंपा।

देखे पूरी खबर की वीडियो रिपोर्ट


#सुल्तानपुर #मीडियासंस्थानों पर हो रहे #आयकरछापेमारी पर जनपद के पत्रकारों में आक्रोश, #राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन #डीएम को सौंपा।