#सुल्तानपुर-पखरौली गांव में पहुंचे अचानक सीडीओ अतुल वत्स।
दिनांक 28.07.2021 को ग्राम पंचायत पखरौली ब्लाक भदैंया का सीडीओ अतुल वत्स ने औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायतराज अधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारी उपस्थित थे।
ग्राम पंचायत पखरौली में 10 लाभार्थियों को शौचालय उपलब्ध कराने हेतु चयन किया गया है, जिनमें से निम्न 04 व्यक्तियो का यादृच्दिक तौर पर सत्यापन किया गया:-
क्रमांक नाम लाभार्थी अभ्युक्ति
01 अमित कुमार पुत्र श्री मनोहर लाल पात्र
02 अनीता सोनी पत्नी श्री कमलेश सोनी पात्र
03 ममता वर्मा पत्नी श्री गिरजा शंकर वर्मा 04 कमरे का पक्का मकान, अपात्र प्रतीत हुये
04 श्रीकान्त पुत्र श्री सजनलाल पात्र
सत्यापन के दौरान क्रमांक 04 पर अंकित व्यक्ति अपात्र प्रतीत हुये। जिला पंचायतराज अधिकारी को निर्देशित किया जाता है कि जनपद मुख्यालय पर प्राप्त समपूर्ण सूची का सत्यापन खण्ड प्रेरक एवं तीनो जिला समन्वयक द्वारा कराने के उपरान्त ही भुगतान हेतु पत्रावली प्रस्तुत करें।
#सुलतानपुर/अखण्ड नगर-उपचार के दौरान राष्ट्रीय पक्षी की हुई मौत