#सुल्तानपुर-अलीपुर #पॉवरहॉउस का सराहनीय कार्य एक दिन में दो बड़ी समस्या का हुआ समाधान

0 444

- Advertisement -

अलीपुर पॉवर हॉउस का सराहनीय कार्य एक दिन में दो बड़ी समस्या का हुआ समाधान

रिपोर्ट-ज्ञान तिवारी(जय ज्ञान)

- Advertisement -

जनपद सुलतानपुर में आये दिन विजली की समस्या से जनपद वासियों को झेलना पड़ता है तो वहीं जनपद के कादीपुर तहसील के अखण्ड नगर विकास खण्ड के अलीपुर पावर हाउस पर तैनात विजली विभाग के संबिदा कर्मियों द्वारा टूटे हुए पोल का बदलने का सराहनीय कार्य किया गया वृहस्पतिवार शाम को अलीपुर पावर हाउस के समस्त स्टॉप द्वारा संचालित एचटी लाईन जो की अलीपुर बाजार में चलती है अवर अभियंता नरसिंह और हैपी शुक्ला, गुड्डू पांडेय, गोपाल तिवारी के साथ समस्त स्टॉप द्वारा इस पोल को बदल कर दूसरा पोल लगाया गया जिससे भविष्य में विद्युत से होने वाले खतरे को दूर किया जा सके और इसी बीच कर्मचारियों को पता चला कि उनुरखा गाँव में ट्रांसफार्मर में फाल्ट की वजह से गाँव की विजली सप्लाई सुबह से बाधित है उस तुरन्त कार्यवाही करते हुए विजली विभाग के कर्मचारी विजली की तरह पहुँचकर समस्या का समाधान किया और सप्लाई चालू हो सकी इस कार्य की सराहना करते हुए कृषि विशेषज्ञ ज्ञानचन्द्र तिवारी ने कहा कि अलीपुर पॉवर हाउस के कर्मचारी किसी सैनिक से कम नहीं हैं जो दिन हो या रात हर समय अपनी सेवा क्षेत्र की जनता को प्रदान करते रहते हैं और क्षेत्र में विजली की समस्या न आये इसके लिए हमेशा क्षेत्र भ्रमण करते रहते हैं विजली विभाग के हैपी शुक्ला ने कहा कि अलीपुर पॉवर हॉउस के कर्मचारी क्षेत्र की जनता की सेवा के लिए 24 घण्टे तैयार है और समस्या की समाधान के लिए अपनी पूरी ताकत लगा देते हैं।

#शोशलमीडिया पर एक #फौजी का गीत गाने का हुआ #वीडियोवायरल

पूरी खबर के लिए देखे वीडियो रिपोर्ट।


#शोशलमीडिया पर एक #फौजी का गीत गाने का हुआ #वीडियोवायरल