सुलतानपुर के अखण्ड नगर में वैक्सिनेशन का चलेगा महा अभियान,देखे कब कहाँ निश्चित है स्थान।
सुलतानपुर/अखण्ड नगर
कोविड वैक्सिनेशन अपडेट 08/07/2021अखण्ड नगर
08/07/2021 को जनपद सुलतानपुर के अखण्ड नगर वैक्सिनेशन का चलेगा महा अभियान
सी एच सी समेत कुल चार जगहों पर होगा कोविड वैक्सिनेशन
रिपोर्ट-ज्ञान तिवारी(जय ज्ञान)
आप सभी लोग ध्यान दीजिए कि कल 08/07/2021 को
अखण्ड नगर में सी एच सी पर 08/07/2021को होगा वैक्सिनेशन
(1 )- सीएचसी अखंड नगर (18+) ( 9am to 4 pm)
(2) – सीएचसी अखंड नगर(45+)
(9 am to 4 pm)
(3)- बेहरा भारी, फूलमती आशा के घर (18+ और 45+) ( 9am to 4 pm)
(4)- अलाउद्दीन पुर, प्राइमरी स्कूल( 18+ और 45+) ( 9 am to 4 pm)
पर कोवीड़ 19 की वेक्सिन लगेगी।
इनको मिली जिम्मेदारी👉ग्राम सचिव,शिक्षा मित्र,कोटेदारआंगनवाणी सुपरवाइजर,ए एन एम
अपनी अपनी आशा, आंगनवाडी, सफाईकर्मी,ग्राम रोजगार सेवक को कॉल करके बता दीजिए। कि जहां भी कोविड 19 की वेक्सिन लग रही है, सभी लोग अपने अपने गांव से लाभरथियो को मोटिवेट करके सीएचसी, और विलेज मे जहा भी वैक्सीनेशन हो रहा है वहा भेजे।
सभी जगह कोविशिल्ड वैक्सीन लगेगी।
नोट – सभी लोग ध्यान दीजीए की
08/07/2021 को
सीएचसी अखंड नगर पर 18+ लाभार्थी जो पहले से रजिस्ट्रेशन कराए हैं उन्हे ही वैक्सीन लगेगी
और
शेष सभी जगह पर 18वर्ष के ऊपर और 45 वर्ष के ऊपर सभी लाभार्थियों का, सत्र स्थल पर ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन करके कोविड 19 की वेक्सिन लगेगी।
#किसानों की हुंकार लाई रंग,एक ही धमकी में खुल गया #तिकोनियापार्क का #दरवाजा।
मंगलवार की देर शाम सुल्तानपुर पहुंची सांसद मेनका गांधी आज लंभुआ विधानसभा क्षेत्र में किया दौरा।