#लक्जरीबस में #गैंगरेप रेप की #ससनीखेज मामले में #पुलिस ने एक और बस पकड़ कर किया चौकाने वाला #खुलासा।

0 681

- Advertisement -

सुल्तानपुर में 28 जून को एक लक्जरी बस में नाबालिग बालिका के साथ गैंगरेप रेप की ससनीखेज घटना सामने आई है। हैरानी की बात तो ये है कि इस घटना में नाबालिग की चचेरी बहन भी शामिल थी। फिलहाल चेकिंग के दौरान पुलिस ने लक्जरी बस से नाबालिग बालिका, उसकी चचेरी बहन ड्राइवर और खलासी को गिरफ्तार कर लिया है।दरअसल ये मामला है कूरेभार थानाक्षेत्र का। बीते 28 जून को रात करीब एक बजे कूरेभार पुलिस ने चेकिंग अभियान चला रखा था। इसी दौरान सेमरी रोड से एक लक्जरी बस देख पुलिस ने उसे रुकवा लिया। पुलिस द्वारा ड्राइवर खलासी से पूंछने पर बस में सवारी न होने की बात कही गई। लेकिन इसी दौरान कुछ सिपाही बस में चढ़ गए तो बस के सबसे पीछे सीट पर छिपी बैठी दो लड़कियों को देखकर सिपाहियों का माथा ठनक गया। पूंछतांछ के दौरान जो सच्चाई पता लगी उसे सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे। दरअसल इसी बस में नाबालिग लड़की के साथ बैठी दूसरी लड़की उसकी चचेरी बहन थी और उसने पीड़ित नाबालिग को बहला फुसला कर घर से उसे रात में 11 बजे बुला लिया। इसके बाद ये सभी बस में सवार हुई। जिसके बाद बस चालक हरिमंगल यादव और साथ मे बैठे कुलदीप साहू द्वारा अपने कुदारन गलिबहा गांव ले जाया गया। इसके बाद ये सभी गांव के ही शिवपूजन के घर गए जहां इन लोगों ने इसके साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया। इसके बाद ये सभी दोबारा बस में लौटे और दोबारा गैंगरेप कर डाला। हैरानी की बात तो ये रही कि गैंगरेप होता रहा और उसे बचाने के बजाय चचेरी बहन आरोपियों का सहयोग करती रही। वहां से ये सभी बस से वापस लौट रहे थे, लेकिन रास्ते मे चेकिंग के दौरान पुलिस के हत्थे चढ़ गए। जिसके बाद नागबिग बच्ची की दास्तान सुन पुलिसकर्मी दंग रह गए। फिलहाल पुलिस ने चालक हरिमंगल यादव, कुलदीप साहू, शिवपूजन सिंह और पीड़िता की चचेरी बहन के खिलाफ 376D, पास्को एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं लक्जरी बस से चालक हरिमंगल यादव, कुलदीप साहू, पीड़ित की चचेरी बहन को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि एक अन्य आरोपी शिवपूजन सिंह की तलाश की जा रही है। अभी यह पूरा मामला सुलझा ही था कि इसी मामले को लेकर एक और सच पुलिस ने शनिवार को उजागर कर दिया। जिसमे एक ही रंग और एक ही गाड़ी नम्बर की दो लक्जरी बस की जानकारी होने पर टीम गठित की गई। और सघन चेकिंग कर वाहन समेत अभियुक्तों को पकड़ा। कूरेभार थानाध्यक्ष अमरेंद्र बहादुर सिंह नेतृत्व में उ0नि0 कृष्णा प्रसाद वर्मा मय हमराही उ0नि0 कमलेश दूबे व हे0का0 संजय सिंह व महिला का0 आशिका भगत की टीम ने तीन जुलाई को तीन अभियुक्तगण 1. सियाराम यादव पुत्र शत्रुधन यादव नि0 ग्राम कुदारन गलिबहा थाना कूरेभार 2. राजेन्द्र प्रसाद शर्मा उर्फ बब्लू शर्मा पुत्र राधेश्याम शर्मा नि0 मकान नं0 – 2470 विवेक नगर थाना कोतवाली नगर जनपद सुलतानपुर 3. राजेन्द्र प्रसाद मिश्रा पुत्र काशी प्रसाद मिश्रा नि0 ग्राम बहुबरा थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही शुरू की गई। वही कूरेभार थानाध्यक्ष अमरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि वारदात में शामिल दोनो बसो पर एक ही रंग की पेन्टिंग कराकर के एक ही नम्बर पर दोनो बसो को चलाया जाता है 29 जून को हुए दुष्कर्म से सम्बन्धित बस व उसके मालिक द्वारा उसी समांक नं0 पर उसका प्रयोग किया जा रहा था । जिनको गिरफ्तार कर आगे की जांच शुरू कर दी गई।

पूरी खबर के लिए देखे वीडियो

- Advertisement -


#लक्ज़रीबस में #रंगरेलियां मनाने के मामले में पुलिस का सनसनीखेज खुलासा,1 ही नम्बर की 2 बसों को पुलिस ने लिया कब्जे में।

प्रेस-नोट संख्या-215
जनपद-सुलतानपुर दिनांक-03.07.2021

पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में तलाश वांछित व्यक्ति/ स्थान में थाना कूरेभार जनपद सुलतानपुर से थानाध्यक्ष के नेतृत्व में उ0नि0 कृष्णा प्रसाद वर्मा मय हमराही उ0नि0 कमलेश दूबे व हे0का0 संजय सिंह व म0का0 आशिका भगत के दिनांक 03.07.2021 को 03 नफर अभियुक्तगण 1. सियाराम यादव पुत्र शत्रुधन यादव नि0 ग्राम कुदारन गलिबहा थाना कूरेभार जनपद सुलतानपुर 2. राजेन्द्र प्रसाद शर्मा उर्फ बब्लू शर्मा पुत्र राधेश्याम शर्मा नि0 मकान नं0 – 2470 विवेक नगर थाना कोतवाली नगर जनपद सुलतानपुर 3. राजेन्द्र प्रसाद मिश्रा पुत्र काशी प्रसाद मिश्रा नि0 ग्राम बहुबरा थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर को मु0अ0स0 252/21 धारा 419/420/467/468/469/471/120B IPC में गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जा रही है । दोनो बसो पर एक ही रंग की पेन्टिंग कराकर के एक ही नम्बर पर दोनो बसो को चलाया जाना । उल्लेखनीय है कि दिनांक – 29/06/2021 को हुए दुष्कर्म से सम्बन्धित बस व उसके मालिक द्वारा उसी समांक नं0 पर उसका प्रयोग किया जा रहा था ।

नाम पता अभियुक्तगण –

  1. सियाराम यादव पुत्र शत्रुधन यादव निवासी-ग्राम कुदारन गलिबहा, थाना-कूरेभार, जनपद- सुलतानपुर
  2. राजेन्द्र प्रसाद शर्मा उर्फ बब्लू शर्मा पुत्र राधेश्याम शर्मा निवासी-मकान नं0 – 2470 विवेक
    नगर, थाना-कोतवाली नगर, जनपद-सुलतानपुर
  3. राजेन्द्र प्रसाद मिश्रा पुत्र काशी प्रसाद मिश्रा निवासी- ग्राम बहुबरा, थाना-कुड़वार, जनपद-सुलतानपुर

विवरण बरामदगी –

  1. अभियुक्त सियाराम यादव पुत्र शत्रुधन यादव निवासी-ग्राम कुदारन गलिबहा, थाना-कूरेभार, जनपद- सुलतानपुर
    एक अदद लग्जरी बस नं0 यूपी 44 टी 7677 के कागजात आरसी,बीमा व फिटनेश
  2. राजेन्द्र प्रसाद शर्मा उर्फ बबलू शर्मा पुत्र राधेश्याम शर्मा नि0 मकान नं0 – 2470 विवेक
    नगर थाना कोतवाली नगर जनपद सुलतानपुर
    एक अदद लाइसेन्सी पिस्टल व 05 अदद जिन्दा कारतूस मय लाइसेन्सी
  3. राजेन्द्र प्रसाद मिश्रा पुत्र काशी प्रसाद मिश्रा नि0 ग्राम बहुबरा थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर
    एक अदद लग्जरी बस नं0 – यूपी 44 टी 7677

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-

  1. उ0नि0 श्री कृष्णा प्रसाद वर्मा थाना-कूरेभार,जनपद-सुलतानपुर
  2. उ0नि0 श्री कमलेश दूबे थाना-कूरेभार,जनपद-सुलतानपुर
  3. हे0का0 संजय सिंह थाना-कूरेभार,जनपद-सुलतानपुर
  4. म0का0 आशिका भगत थाना-कूरेभार,जनपद-सुलतानपुर।

#जिलापंचायतअध्यक्ष पद की सपा प्रत्याशी को मिला सिर्फ एक वोट,दुबारा फिर बजा उषा सिंह का डंका।