मंगलवार की देर शाम सुल्तानपुर पहुंची सांसद मेनका गांधी आज लंभुआ विधानसभा क्षेत्र में किया दौरा।

0 376

- Advertisement -

     SCRIPT:- 

ANCHOR- मंगलवार की देर शाम सुल्तानपुर पहुंची सांसद मेनका गांधी आज लंभुआ विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांव में दौरा कर रही है। इस दौरान उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की भी हकीकत देखी, साथ ही गांव में चौपाल के जरिये लोगों से रूबरू हो रही हैं। इसी कड़ी में सांसद मेनका गांधी आज बेलाड़ी गांव पहुँची। वहां लोगों को संबोधित करते हुये मेनका गांधी ने कहा कि पिछले कार्यकाल मे वे प्रधानों के कार्यो से बेहद दुखी थी। आवास शौचालय सड़क समेत तमाम् योजनाओं में शिकायत मिलती रही। लिहाजा अब नए कार्यकाल में सांसद मेनका गांधी ने अनुरोध किया कि प्रधान ईमानदारी से कार्य करें। केवल पात्रों को ही सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाएं। इसके साथ ही मेनका ने कहा की प्रधान और लेखपाल मिलकर गांव के जमीनी विवाद को निपटाएं। उन्होंने आश्वस्त किया कि जो भी प्रधान अपने गांव में जमीनी विवाद को शून्य कर देगा उस गांव के लोगों की जो भी मांग होगी वे जरूर पूरा करेंगी।

देखे खबर की पूरी वीडियो

- Advertisement -


पिछले कार्यकाल में वे प्रधानों के कार्यो स्व बेहद दुःखी हैं-मेनका गांधी

बाइट- मेनका गांधी-लोगों को संबोधित करते हुये -सांसद सुल्तानपुर