प्रमुख सचिव महिला एवं बाल विकास विभाग उ0प्र0 शासन द्वारा किया गया वृक्षारोपण।

0 320

- Advertisement -

प्रमुख सचिव महिला एवं बाल विकास विभाग उ0प्र0 शासन द्वारा किया गया वृक्षारोपण।

       सुलतानपुर 04 जुलाई/मा0 मुख्यमंत्री उ0प्र0 योगी आदित्यनाथ जी के जनपद सुल्तानपुर आगमन पर प्रमुख सचिव वी0हेकाली झीमोमी उ0प्र0 शासन महिला एवं बाल विकास विभाग एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा पुष्प देकर कर स्वागत किया गया। तत्पश्चात मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा बृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
      प्रमुख सचिव उ0प्र0 शासन महिला एवं बाल विकास द्वारा भी विभिन्न स्थानों पर वृक्षारोपण किया गया। उनके द्वारा उपस्थित अधिकारियों के साथ ग्राम फतेपुर प्राथमिक विद्यालय परिसर में 500 वृक्ष एवं धोबियारा पंचायत भवन परिसर में 200 वृक्षों का वृक्षारोपण  हुआ। 

उक्त अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी दिनेश सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी अशोक कुमार, खण्ड विकास अधिकारी धनपतगंज संदीप सिंह, खण्ड विकास अधिकारी बल्दीराय अंजली सरोज एवं संबंधित विभागों के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

- Advertisement -

#लक्जरीबस में #गैंगरेप रेप की #ससनीखेज मामले में #पुलिस ने एक और बस पकड़ कर किया चौकाने वाला #खुलासा।

#जिलापंचायतअध्यक्ष पद की सपा प्रत्याशी को मिला सिर्फ एक वोट,दुबारा फिर बजा उषा सिंह का डंका।