न्यायालय के स्टे आदेश के बावजूद हो रहा निर्माण कार्य,विधवा महिला ने खटखटाया डिप्टी सीएम का दरवाजा,जांच के आदेश।

0 929

- Advertisement -

न्यायालय के स्टे आदेश के बावजूद हो रहा निर्माण कार्य,विधवा महिला ने खटखटाया डिप्टी सीएम का दरवाजा। डिप्टी सीएम ने मामले को लिया संज्ञान,दिए जांच के आदेश,सुल्तानपुर जनपद से जुड़ा है मामला।

सुल्तानपुर/करौंदीकला

- Advertisement -

डिप्टी सीएम ने डी एम को लिखा पत्र दिया जाँच का आदेश

रिपोर्ट-ज्ञान तिवारी(जय ज्ञान)
जनपद सुलतानपुर के कादीपुर तहसील के करौदीकला थानाक्षेत्र के केकरचवर गांव में न्यायालय के स्टे आदेश के बावजूद हो रहा निर्माण कार्य। डीएम ,एसडीएम व अन्य अधिकारियों से शिकायत के बावजूद नहीं रुक रहा निर्माण। सबके दरवाजे खटखटाने के बाद जब कोई नही हुई सुनवाई तो पीड़ित ने खटखटाया डिप्टी सीएम का दरवाजा विधवा महिला विद्या देवी ने लगाई डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से मदद की गुहार। डिप्टी सीएम ने मामले को संज्ञान में लेते हुए डीएम को लिखा पत्र,दिए जांच के आदेश।

#योगीआदित्यनाथ का आज हो रहा है आगमन,देखे जनपद में भ्रमण कार्यक्रम की रिपोर्ट।

चोर को दौड़ा कर पकड़ने का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में हुआ कैद,कई दिनों से इस इलाके में हो रही थी चोरी।

#जिलापंचायतअध्यक्ष पद की सपा प्रत्याशी को मिला सिर्फ एक वोट,दुबारा फिर बजा उषा सिंह का डंका।

क्राइम ब्रांच टीम ने गुजरात से दबोचा दिल्ली में दंगे के आरोपी सिराज मोहम्मद अनवर को, वीडियो शोशल मीडिया पर वायरल।