#सुल्तानपुर, #दबंगों के हमले में हुए घायल पूर्व प्रधान के मामले में कई लोग नामजद, #पुलिस की दविशजारी।
SCRIPT:-
ANCHOR- सुल्तानपुर में बीती रात दबंगों ने पूर्व प्रधान पर हमला बोल दिया। आनन फानन उसे इलाज के लिये अस्पताल भेजा। वहीं घटना से नाराज ग्रामीणों ने अयोध्या प्रयागराज हाइवे पर जाम लगा लिया। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने घण्टों मशक्कत के बाद कार्यवाही का आश्वासन दिया तब जाकर कही जाम खुलवाया जा सका।
#सुल्तानपुर, #दबंगों के हमले में हुए घायल पूर्व प्रधान के मामले में कई लोग नामजद, #पुलिस की दविशजारी
V/O- 1 दरअसल ये मामला है कूरेभार थानाक्षेत्र के सेउर गांव का। जहां बीती राज पूर्व प्रधान राम मूर्ति वर्मा एक निमंत्रण से वापस लौट रहे थे। इसी दरमयान पहले से घात लगाए बैठे दबंगों ने इन पर हमला बोल दिया।घायलावस्था में इलाज के लिये पूर्व प्रधान को इलाज के लिये अस्पताल भिजवाया गया। वहीं इस घटना की जानकारी जब ग्रामीणों को लगी तो उन्होंने अयोध्या प्रयागराज हाइवे पर जाम लगा दिया और प्रदर्शन करने लगे। ग्रामीणों की माने तो शमशान की जमीन पर कुछ दबंग लोग कब्जा करना चाहते हैं। स्थानीय लेखपाल और थाने के सिपाही भी इसमें मिले हुये हैं। उन्ही की शह पर दबंगों ने पूर्व प्रधान पर हमला किया है।
बाइट- ग्रामीण
V/O- 2 वहीं हाइवे जाम की सूचना लगते ही कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। घण्टों मशक्कत के बाद किसी तरह जाम खुलवाया जा सका। फिलहाल पुलिस अधिकारियों आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की बात कह रहे हैं। वहीं जांच में दोषी पाए जाने पर सिपाही के खिलाफ भी कड़ी कार्यवाही की बात कही जा रही है।
इस खबर में आज सोमवार की सुबह की अपडेट खबरों में कब्रिस्तान की भूमि से जुड़ा विवाद मामले में दो प्रधानों की हुई पिटाई प्रकरण को पुलिस ने गंभीरता से लिया है। प्रयाग अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर देर रात हुए यातायात जाम के बाद कूरेभार पुलिस ने मारपीट करने वाले 13 नामजद लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। थानाध्यक्ष अमरेंद्र बहादुर सिंह कहते हैं कि जल्द गिरफ्तारी की कार्रवाई शुरू की जाएगी। उप जिलाधिकारी और क्षेत्राधिकारी की मौजूदगी में भूमि विवाद के निस्तारण की कार्यवाही भी सुनिश्चित की जा रही है।
इस पूरे मामले पर बीती रात अपर पुलिस अधीक्षक विपुल कुमार श्रीवास्तव ने मीडिया को जानकारी दी।
#योगीसरकार ने चार चार महिलाएं और एक बच्चे को जेल में ठूस रखा है, यह चंदाचोर व मनहूस पार्टी है-#संजयसिंह
खबर देखने के लिए देखे वीडियो रिपोर्ट।
#योगीसरकार ने 4महिलाओ और एक बच्चे को जेल में ठूस रखा है,यह चंदाचोर व मनहूस पार्टी है-#संजय सिंह आप पार्टी
#सुल्तानपुर धनपतगंज #पुलिस की बड़ी कार्यवाही,घेराबंदी कर के #गोकसीगैंग के दस लोगो मे पांच को दबोचा।
पूरी खबर के लिए देखे वीडियो रिपोर्ट।
#पुलिस की बड़ी कार्यवाही,#घेराबंदी कर के #गोकसीगैंग के दस लोगो मे पांच को पुलिस ने दबोचा
#सावनमाह के पहले दिन #लायंसक्लबइंटरनेशनल द्वारा किया गया #वृहदवृक्षारोपण
पूरी खबर देखने के लिए देखे वीडियो रिपोर्ट।
#सावनमाह के पहले दिन #लायंसक्लबइंटरनेशनल द्वारा किया गया #वृहदवृक्षारोपण