#सुल्तानपुर-#कार्यकर्ताओं पर हो रहे #पुलिसिया उत्पीड़न पर #आज़ादसमाजपार्टी ने किया जोरदार #प्रदर्शन।

0 272

- Advertisement -

सुल्तानपुर में आजाद समाज पार्टी ने जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि पुलिस उनके कार्यकर्ताओं का लगातार उत्पीड़न कर रही है। लिहाजा जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर उन्होंने कार्यवाही की मांग की है। इतना ही नही जिलाध्यक्ष विजय राणा ने जिला प्रशासन को 15 दिनों का समय दिया है, अगर इस दौरान कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न बन्द न हुआ तो बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है।

V/O- 1 दरअसल नगर के सुंदर लाल मार्केट कार्यालय से आजाद समय पार्टी के सैकड़ो कार्यकर्ता एकत्रित हुये। जिलाध्यक्ष विजय राणा की अगुवाई में ये सभी जुलूस निकाले और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुये कलेक्ट्रेट पहुंचे। जिलाध्यक्ष ने आरोप लगाया कि पुलिस प्रशासन लगातार उनके कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न कर रहा है। एकतरफा कार्यवाही कर उन्हें परेशान किया जा रहा है। लिहाजा जिलाधिकारी को उन्होंने ज्ञापन सौंपकर उत्पीड़न बन्द कर दोषियों पर कार्यवाही की मांग की है। जिलाध्यक्ष ने चेतावनी भी दी है कि अगर जल्द ही उनके कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न बन्द न हुआ तो ये सभी बड़ा आंदोलन करेंगे।

- Advertisement -


#कार्यकर्ताओं पर हो रहे #पुलिसिया उत्पीड़न पर #आज़ादसमाजपार्टी ने किया जोरदार #प्रदर्शन,#सुल्तानपुर

बाइट- विजय राणा-जिलाध्यक्ष- आज़ाद समाज पार्टी

V/O- 2 फिलहाल ज्ञापन लेने के बाद जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने आज़ाद समाज पार्टी के मामले में अधिकारियों को जायज कार्यों के लिये निर्देशित किया है, साथ एकतरफा कार्यवाही करने वालों के खिलाफ हुई कार्यवाही में जांच करने का आश्वासन दिया है।

बाइट- रवीश गुप्ता- जिलाधिकारी सुल्तानपुर।

#बदमाशों के हौसले बुलंद,घर के बाहर घूम रहे युवक से #बदमाशों ने #छीनामोबाइल, चाकू मार कर किया #घायल।

पूरी खबर देखने के लिए देखे वीडियो रिपोर्ट।


घर के बाहर शाम को घूम रहे युवक से बदमाशों ने छीना मोबाइल, चाकू मार कर किया घायल

#सुल्तानपुर, #दबंगों के हमले में हुए घायल पूर्व प्रधान के मामले में कई लोग नामजद, #पुलिस की दविशजारी।

पूरी खबर देखने के लिए देखे वीडियो रिपोर्ट


#सुल्तानपुर, #दबंगों के हमले में हुए घायल पूर्व प्रधान के मामले में कई लोग नामजद, #पुलिस की दविशजारी

#योगीसरकार ने चार चार महिलाएं और एक बच्चे को जेल में ठूस रखा है, यह चंदाचोर व मनहूस पार्टी है-#संजयसिंह

खबर देखने के लिए देखे वीडियो रिपोर्ट।


#योगीसरकार ने 4महिलाओ और एक बच्चे को जेल में ठूस रखा है,यह चंदाचोर व मनहूस पार्टी है-#संजय सिंह आप पार्टी