सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी जिले में चल रही है कई अवैध आरा मशीनें-#मेनकागांधी

0 380

- Advertisement -

     SCRIPT:- 

सुल्तानपुर दौरे के तीसरे और अंतिम दिन आज सांसद मेनका गांधी विकास भवन पहुंची। जहां वे जिला विकास समन्वय एवं निगरानी बैठक में शामिल हुई। इस बैठक में डीएम एसपी समेत तमाम विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में विकास योजनाओं की समीक्षा करने के बाद उन्होंने अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। लंबित पड़े कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया।

- Advertisement -


#मेनकागांधी व पुत्र #वरुणगांधी को मंत्रिमंडल में जगह न मिलने पर क्या कहा सांसद ने आप भी सुने।

V/O- वहीं बैठक के बाद मीडिया से रूबरू हुई मेनका ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी जिले में कई अवैध आरा मशीनें चल रही थी, जिसको लेकर अधिकारियों को तत्काल बंद करवाने का निर्देश दिया गया। वहीं लॉक डाउन के बावजूद कोरोना महामारी के दौरान विद्यालयों द्वारा फीस वसूली को लेकर भी मेनका ने जिलाधिकारी को निर्देश दिया है कि अभिभावकों को थोड़ी राहत जरूर दिलवाई जाय ताकि उनका बोझ कम किया जा सके। वहीं भाजपा प्रत्याशी के ऊषा सिंह के जिला पंचायत अध्यक्ष चुने जाने पर मेनका ने खुशी जाहिर करते हुये कहा कि इस चुनाव में सदस्यों में जाति धर्म से ऊपर उठकर मतदान किया ये बहुत अच्छी बात है। पिछली बार उन्होंने अच्छा कार्य किया था, उसी के चलते प्रदेश में पहला पुरस्कार सुल्तानपुर की जिला पंचायत को मिला। वहीं मेनका गांधी और उनके पुत्र वरुण गांधी को मंत्रिमंडल में जगह न मिलने पर मेनका ने कहा कि सैकड़ों की संख्या में सांसद हैं हर किसी को मंत्रिमंडल सम्भव नही। जिसको भी मंत्री पद मिला वही अच्छा है।

बाइट- मेनका गांधी सांसद सुल्तानपुर

200 बेडों पर मरीजों को निर्बाध ऑक्सीजन की होगी आपूर्ति, ऑक्सीजन प्लांट का सांसद मेनका गांधी ने किया उद्घाटन।

लक्ज़री बस में हुए नाबालिग लड़की से रेफ़ कांड का सरगना हुआ गिरफ्तार, क्या था पूरा मामला देखे रिपोर्ट।