दो पक्षो में हुई फायरिंग, एक हुआ घायल,चुनावी रंजिश से जोड़ कर देखा जा रहा है मामला।

0 469

- Advertisement -

सुल्तानपुर जनपद में बच्चों के आपसी विवाद में इतना तूल पकड़ा की दोनों पक्षों जम कर फायरिंग की गई जिसमें एक व्यक्ति घायल हुआ है जिसका इलाज सरकारी अस्पताल में चल रहा है मौके पर शांती व्यवस्था के लिए भारी बल मौजूद है।रविवार का है मामला।

देखे मामले की पूरी वीडियो

- Advertisement -


#चुनावीरंजिश में जम कर हुई #फायरिंग, बच्चों का #विवाद बना कारण,एक हुआ #रिफर


#बच्चों के कांचा खेलने का विवाद तो एक #बहाना था,बीती #प्रधानी की #चुनाव में बनी टीस दिखाना था


मामला थाना कुड़वार क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम- अझुई का है जहां पुलिस द्वारा जानकारी दी गई कि गांव के ही महफूज अली का लड़का मुंत्जिर, उम्र- 11 वर्ष व पूर्व प्रधान नन्हे का नाती अल्तमश पुत्र तारिक उम्र- 20 वर्ष के बीच कंचा खेलने को लेकर विवाद हो गया था। इसके बाद प्रथम पक्ष महफूज अली बच्चों में हुए विवाद की शिकायत करने द्वितीय पक्ष के यहां गया। रिश्तदारी/पट्टीदारी होने के नाते प्रथम पक्ष वर्तमान प्रधान डॉ0 इमाम अली पुत्र इरसाद व पूर्व प्रधान नन्हे पुत्र जलील सहयोगी के रुप में शामिल हो गए। आरोप है कि इसी दौरान दोनों ओर से फायरिंग की गई जिसमें नाज पुत्र रियाज घायल हो गए। पीड़ित को उपचार हेतु जिला अस्पताल दाखिल किया गया है । पीडित पक्ष की तरफ से अभी तक कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है व घटना में शामिल लोगों को चिन्हित करने की कार्यवाही की जा रही है ।पुलिस अधीक्षक ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मौके पर पुलिस बल मौजूद है व कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य है। इस पूरे मामले पर पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन कुमार मिश्र ने क्या जानकारी दी आप भी सुने।

#लक्जरीबस में #गैंगरेप रेप की #ससनीखेज मामले में #पुलिस ने एक और बस पकड़ कर किया चौकाने वाला #खुलासा।