#दिल्ली #नोयडा #गाजियाबाद में चक्कर लगा रहा शातिर 25 #हजारीइनामियाँ अभियुक्त को #STF व पुलिस ने किया गिरफ्तार। #सुल्तानपुर

0 370

- Advertisement -

सुलतानपुर जनपद में-2018 में हुई बगिया गाँव मे शराब की दुकान से सेल्समैन की गोली मारकर लूट की वारदात के मामले में चल फरार 25 हज़ार का इनमिया बदमाश को स्पेशल टाक्स फोर्स व जनपद की पुलिस ने गिरफ्तार किया,बताते चलें कि
शातिर इनामिया लूटेरा अभियुक्त अजय देव शुक्ला उर्फ सूर्यभान पुत्र रामउजागिर शुक्ला निवासी गोपाल पुर थाना जयसिंहपुर जनपद सुलातनपुर को बरौसा चौराहे से गिरफ्तार, किया गया ।

- Advertisement -


#दिल्ली #नोयडा #गाजियाबाद में चक्कर लगा रहा शातिर 25 #हजारीइनामियाँ अभियुक्त को #STF व पुलिस ने किया गिरफ्तार। #सुल्तानपुर

पुलिस ने बताया कि अभियुक्त से पूछताछ करने पर बताया कि अगस्त माह वर्ष 2018 में मैंने अपने साथियों के साथ मिलकर बगिया गांव के देशी शराब के सेल्स मैंन को गोली मार कर लूट की थी अगले महीने हम लोग अपने साथियों के साथ लूटपाट करने जा रहे थे कि पुलिस मुठभेड में हो गयी थी जिसमें मेरे कुछ साथी पकड़े गये थे और में बचकर फरार हो गया था तभी से मैं उत्तर प्रदेश छोडकर दिल्ली में रहने लगा तथा कभी कभी नोएडा व गजियाबाद आना जाना रहता था । पुलिस ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि अभियुक्त द्वारा अपना जुर्म स्वीकार किया गया । इस पूरे मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक ने मीडिया को जानकारी दी।

प्रेस-नोट संख्या-250
जनपद-सुलतानपुर दिनांक-30.07.2021

थाना जयसिंहपुर पुलिस एवं एसटीएफ टीम द्वारा फरार चल रहा 25000 रु0 का इनामिया लुटेरा अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया
डॉ0 विपिन कुमार मिश्र पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए गए ऑपरेशन अंकुश में वांछित/इनामिया अभियुक्तो की गिरफ्तारी के अभियान के तहत , विपुल कुमार श्रीवास्तव अपर पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर तथा राधेश्याम शर्मा क्षेत्राधिकारी जयसिंहपुर के पर्यवेक्षण में थाना जयसिंहपुर पुलिस एवं एसटीएफ टीम द्वारा अभिसूचना तंत्र विकसित करते हुए शातिर इनामिया लूटेरा अभियुक्त अजय देव शुक्ला उर्फ सूर्यभान पुत्र रामउजागिर शुक्ला निवासी गोपाल पुर थाना जयसिंहपुर जनपद सुलातनपुर को बरौसा चौराहे से गिरफ्तार, किया गया । अभियुक्त से पूछताछ करने पर बताया कि अगस्त माह वर्ष 2018 में मैंने अपने साथियों के साथ मिलकर बगिया गांव के देशी शराब के सेल्स मैंन को गोली मार कर लूट की थी अगले महीने हम लोग अपने साथियों के साथ लूटपाट करने जा रहे थे कि पुलिस मुठभेड में हो गयी थी जिसमें मेरे कुछ साथी पकड़े गये थे और में बचकर फरार हो गया था तभी से मैं उत्तर प्रदेश छोडकर दिल्ली में रहने लगा तथा कभी कभी नोएडा व गजियाबाद आना जाना रहता था । अभियुक्त द्वारा अपना जुर्म स्वीकार किया गया ।

नाम पता अभियुक्त– अजय देव शुक्ला उर्फ सूर्यभान पुत्र रामउजागिर शुक्ला निवासी गोपाल पुर थाना जयसिंहपुर जनपद सुलातनपुर

बरामदगी– 1- 3510 रु0 2- एक अदद आधार कार्ड 3- एक अदद पेन कार्ड

अभियुक्त अजय देव शुक्ला उर्फ सूर्यभान का अपराधिक इतिहास
1-मु0अ0सं0-33/2008 धारा 307 भादवि,3(1) यूपी गैगस्टर एक्ट थाना गोसाईगंज सुलतानपुर
2- मु0अ0सं0-34/08 धारा 3/25 आर्मस एक्ट थाना गोसाईगंज सुलतानपुर
3- मु0अ0सं0-2008 धारा 41,411 भा0द0वि0 थाना गोसाईगंज सुलतानपुर
4-मु0अ0सं0-35/08 धारा 5 एक्साईज एक्ट थाना गोसाईगंज सुलतानपुर
5- मु0अ0सं0-281/18 धारा 457/380/411 भा0द0वि0 थाना गोसाईगंज सुलतानपुर
6- मु0अ0सं0-27/08 धारा 394/411 भा0द0वि0 जयसिहपुर सुलतानपुर
7- मु0अ0सं0-702/09 धारा 3/25 आर्मस एक्ट थाना जयसिंहपुर जनपद सुलतानपुर
8- मु0अ0सं0-283/18 धारा 395/397/398/412/34 भा0द0वि0 थाना जयसिंहपुर सुलतानपुर
9- मु0अ0सं0-286/18 धारा 307/34 भा0द0वि0 थाना जयसिंहपुर जनपद सुलतानपुर
10- मु0अ0सं0-452/18 धारा 174ए भा0द0वि0 थाना जयसिंहपुर जनपद सुलतानपुर
11- मु0अ0सं0-100/18 धारा 393 भा0द0वि0 थाना हैदरगंज जनपद अयोध्या

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
1- प्रभारी निरीक्षक हीरा सिंह थाना जयसिंहपुर जनपद सुलतापुर
2-उ0नि0 घनश्याम यादव मय हमराह एसटीएफ टीम
3-का0अश्वनी कुमार थाना जयसिंहपुर जनपद सुलतापुर
4-का0 अजीत आर्य थाना जयसिंहपुर जनपद सुलतापुर
5-हे0का0चा0 सूनील दत्त तिवारी थाना जयसिंहपुर जनपद सुलतापुर

#सुल्तानपुर #यूपी में चल रहे बसपा के #ब्राम्हणसम्मेलन में नही जुट रहे है #प्रबुद्धजन,उसी में इस #वीडियोवायरल ने कर दिया धमाल।देखे इस मामले पर क्या बोल रहे हैं ब्राम्हण नेता।

देखे पूरी खबर क्या है पूरा मामला


#सुल्तानपुर #यूपी में चल रहे बसपा के #ब्राम्हणसम्मेलन में नही जुट रहे है #प्रबुद्धजन,उसी में इस #वीडियोवायरल ने कर दिया धमाल।देखे इस मामले पर क्या बोल रहे हैं ब्राम्हण नेता।

#शोशलमीडिया पर एक #फौजी का गीत गाने का हुआ #वीडियोवायरल

पूरी खबर के लिए देखे वीडियो रिपोर्ट।


#शोशलमीडिया पर एक #फौजी का गीत गाने का हुआ #वीडियोवायरल