जहां गोसाईगंज की पुलिस ने दस हजार का इनामियाँ अभियुक्त को किया गिरफ्तार तो वही कादीपुर पुलिस ने सामुहिक बलात्कारी अभियुक्त को दबोचा।

0 483

- Advertisement -

प्रेस-नोट संख्या-243

जनपद-सुलतानपुर दिनांक-25.07.2021

- Advertisement -

पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर डॉ0 विपिन कुमार मिश्र द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में वांछित/वारण्टी अभियुक्तो के विरुद्ध की गयी कार्यवाही

थाना गोसाईगंज पुलिस द्वारा 10 हजार इनामिया अभियुक्त गिरफ्तार
थाना गोसाईगंज
थाना गोसाईगंज पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 271/19 धारा 2/3(1) यूपी गैंगेस्टर एक्ट से सम्बन्धित 10 हजार इनामिया अभियुक्त अकरम अली पुत्र अकबर अली नि0ग्राम टेरा नई बस्ती थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी अभियुक्त उपरोक्त को कटका बाजार थाना गोसाईगंज को गिरफ्तार किया गया।

अपराधिक इतिहास
1.अ0सं0 210/19 धारा 386,506 भादवि थाना जयसिंहपुर जनपद सुलतानपुर

  1. अ0सं0 211/19 धारा 387,506 भादवि थाना जयसिंहपुर जनपद सुलतानपुर
    3.अ0सं0 271/19 धारा 2/3(1) यूपी गैंगेस्टर एक्ट थाना जयसिंहपुर जनपद सुलतानपुर

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम

  1. प्र0नि0 श्री मनबोध तिवारी
  2. उ0नि0 श्री प्रशांत शर्मा
  3. का0 सूरज भारती
  4. का0 अनिल मौर्या
  5. का0 भुपेन्द्र सिंह
  6. का0 सचिन ढाका

कोतवाली कादीपुर द्वारा सामुहिक बलात्कार का अभियुक्त गिरफ्तार
थाना कादीपुर
थाना कादीपुर पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर मु0अ0सं0 379/21 धारा 376डी/323/504/506 भा0द0वि0 से सम्बन्धित अभियुक्त भीम पाठक पुत्र करिया उर्फ संत प्रसाद पाठक नि0 सरायरानी थाना कादीपुर सुलतानपुर को गिरफ्तार किया गया ।

पुलिस टीम

  1. प्रभारी निरीक्षक बेचू सिंह यादव
  2. उ0नि0 उदल सिंह चौहान
  3. का0 जहांगीर अली
  4. का0 अनुराग सिंह

थाना धम्मौर
थाना धम्मौर से पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 220/2021 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त राजेश राय पुत्र जगतपाल राय निवासी जैतापुर थाना- धम्मौर, जनपद सुलतानपुर को 01 किलो 200 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया ।

अपराधिक इतिहास

  1. मु0अ0सं0- 93/2018 धारा- 8/20 NDPS ACT थाना- धम्मौर
  2. मु0अ0सं0- 260/2020 धारा- 8/20 NDPS ACT थाना- धम्मौर
  3. मु0अ0सं0- 625/2008 धारा- 8/20 NDPS ACT थाना- को0नगर
  4. मु0अ0सं0- 220/2021 धारा- 8/20 NDPS ACT थाना- धम्मौर गिरफ्तारी करने वाली टीम :-
  5. उ0नि0 कृष्णचन्द यादव
  6. हे0का0 हिरामन साहनी
  7. का0 भूपेन्द्र कुमार

थाना- कुड़वार
थाना कुड़वार पुलिस द्वारा मु0अ0सं0- 119/21 धारा 366 भा0द0वि0 व 16/17 पोस्को एक्ट से संबंधित अभियुक्त रोहित कुमार यादव पुत्र बाबूलाल यादव निवासी ग्राम पूरे नवरंग का मजरे सरकोड़ा थाना कुड़वार जनपद सुल्तानपुर को गिरफ्तार किया गया ।

151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही
शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना- गोसाईगंज से 02, थाना अखण्डनगर से 03, थाना कूरेभार से 10 थाना बंधुआकला से 07, थाना को0देहात से 05 कुल 27 व्यक्तियों का शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

#सुल्तानपुर,#संदिग्धपरिस्थितियों में युवक का मिला #शव,पेट मे #नुकीलेअस्त्र से हुए हैं कई वार,


पूरी खबर के लिए देखे वीडियो रिपोर्ट


#सुल्तानपुर,#संदिग्धपरिस्थितियों में युवक का मिला #शव,पेट मे #नुकीलेअस्त्र से हुए हैं कई वार,