सांसद मेनका गांधी ने किसानों की शिकायत पर की वार्ता,अब गेहूं क्रय केन्द्र 19 जून से 22 जून तक होंगे संचालित।

0 310

- Advertisement -

सांसद मेनका संजय गांधी ने किसानों की शिकायत पर खाद्य एवं रसद विभाग आयुक्त से की वार्ता ,अब गेहूं क्रय केन्द्र 19 जून से 22 जून तक होंगे संचालित

सुलतानपुर। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के कृषकों के हितार्थ गेहूं क्रय केंद्रों का संचालन दिनांक 22 जून 2021 तक कराने का आदेश जारी किया गया है, परंतु मौसम की खराबी व अन्य तकनीकी कारणों से जनपद सुलतानपुर में जिला मुख्यालय स्थित मंडी समिति के अतिरिक्त अन्य केंद्रों पर खरीदारी कार्य सुचारू नहीं किया गया है।दर्जनों किसानों भाईयों द्वारा सासंद मेनका गांधी से दूरभाष पर बात कर गेहूं क्रय केंद्रों का संचालन शुरू कराने का अनुरोध किया गया।इसी क्रम में आज आयुक्त खाद्य एवं रसद विभाग उत्तर प्रदेश शासन से सांसद एवं सांसद प्रतिनिधि रणजीत कुमार ने वार्ता कर यथाशीघ्र गेहूं क्रय केंद्रों का संचालन कराने का अनुरोध किया। उक्त के संदर्भ में आयुक्त खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा मौसम की खराबी के कारण क्रय केंद्रों का संचालन जिलाधिकारी सुलतानपुर से वार्ता कर अन्य 4 क्रय केंद्रों पर दिनांक 19 जून से 22 जून तक गेहूं खरीदारी करने की सहमति प्रदान की गई है।ज्ञातव्य हो कि पूर्व से संचालित क्रय केंद्र जिला मुख्यालय स्थित मण्डी समिति के अतिरिक्त अखंडनगर, प्रतापपुर कमैचा, बल्दीराय व दोस्तपुर के खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा संचालित क्रय केंद्रों पर शनिवार दिनांक 19 जून से कोई भी किसान अपना गेहूं सुगमता पूर्वक विक्रय कर सकेंगे।

- Advertisement -

चिकित्सकों के ऊपर हो रहे हमले के विरोध में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने सौपा ज्ञापन।

#शानशौकत दिखाने के चक्कर में #गजराज का #तांडव, #दूल्हा,सहबाला संग बग्गी से कूद कर बचाई अपनी जान।

महानिदेशक लखनऊ जोन आकस्मिक पहुँचे सुल्तानपुर,पंचायत अध्यक्ष चुनाव को लेकर की बैठक।