नाले में मिले शव के मामले में पुलिस कार्यवाही के बजाय लीपापोती में जुटी।

0 221

- Advertisement -

     SCRIPT:-

सुल्तानपुर में मंगलवार की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में नाले में मिले शव के मामले में पुलिस कार्यवाही के बजाय लीपापोती में जुटी हुई है। परिजन इसे हत्या बताते हुये आरोपियो के खिलाफ नामजद तहरीर भी दे रहे हैं लेकिन पुलिस कार्यवाही करने के बजाय उन्हें दौड़ा रही है ।

VO- 1 दरअसल यह मामला है गोसाईगंज थाना क्षेत्र के सेमरी दरगाह गांव का। इसी गांव के रहने वाले सोहैल का गांव के ही एहसान अली, अकील अहमद, मो इस्लाम और आबिद अली से पुराना विवाद चल रहा था। इसके अलावा दड़वा गांव का रहने वाला रमजान सुहैल का करीब 1 लाख 80 हज़ार रुपए बकाया था। सुहैल लगातार रमजान पर पैसे देने का दबाव बना रहा था। परिजनों का आरोप है कि बीते 7 जून को ये सभी पांचों लोग इनके घर आये और मोटर सायकिल से सुहैल को लिवा ले गए। रात में काफी देर तक जब सुहैल घर नही पहुँचा तो उसे कई बारफोन भी किया गया लेकिन उसका कुछ पता न चल सका। दूसरे दिन 8 जून की सुबह फरीदीपुर नाले के पास एक युवक को शव मिलने की जानकारी जब परिजनों को हुई तो है सभी मौके पर पहुंचे और वहां सुहैल का शव देखकर हस्तप्रभ रह गए। घटना के बाद ही परिजनों ने उपरोक्त पांचों लोगों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी लेकिन पुलिस ने उन्हें वापस कर दिया। सुहैल की मिट्टी देने के बाद भी परिजन रात में फिर थाने पहुंचे और कार्यवाही की मांग की लेकिन दोबारा वापस कर दिया गया। आज भी परिजन थाने पर पहुंचे। काफी फरियाद के बाद गोसाईंगंज पुलिस ने तहरीर तो ले ली लेकिन कोई आश्वासन दिए बिना ही इन्हें वापस भेज दिया है। परिजनों के अनुसार गोसाईंगंज पुलिस कि घटना को खोलने के बजाय उसे मेनेज करने में जुटी हुई है।

- Advertisement -


हत्या के मामले में थाने की #पुलिस कर रही हैं #लीपापोती तो वही #कप्तान का कहना होगी #कठोरकार्यवाही।

बाइट- शोएब मृतक का भाई

बाइट- निजाम अहमद मृतक का चाचा

VO- 2 हैरानी की बात तो ये है कि घटना को गंभीरता से देखते हुये पुलिस अधीक्षक ने पीड़ित परिवार की तहरीर मिलने पर कठोर कार्यवाही का आश्वासन दिया था, बावजूद इसके गोसाईंगंज पुलिस दो दिनों से पीड़ित परिवार को दौड़ाती नजर आ रही है।

बाइट- डॉ० विपिन कुमार मिश्रा पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर