#देशीशराब की दुकान पर पहुँचे #जांचअधिकारी ने कहा नेताओं #माफियाओं से धमकियांते हो बुला लो उनकी भी देख लें,मैं मरने से डरता नही हूँ, मेरा कफन गाड़ी में है,हुआ #वीडियोवायरल।

0 785

- Advertisement -

शोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर एक अधिकारी का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें जांच अधिकारी ने ग्राम सहारनपुर के रतन सिंह की देशी शराब की दुकान पर पहुंच कर दुकानदार को जम कर फटकार लगाई कहा कि पांच बज रहे हैं नियमनुसार शराब की दुकान बंद होनी चाहिए, मेरे से बड़ा दुश्मन नहीं मिलेगा, किसको पैसे देते हो जिन नेताओं के पास जाते हो नेताओं को बुला लो उनकी भी देख लेंगे। बार बार शिकायत हो रही है। साढ़े तीन लाख लोगों का आशीर्वाद है मुझ पर गाड़ी में ढाई मीटर का कफन बांध कर रखता हूं।मौत से डरता नही हूँ, तुम्हारी चलेगी तुम चलाना हमारी चलेगी हम चलाएंगे।

- Advertisement -


#साढ़ेतीनलाख लोगों का #आशीर्वाद है,गाड़ी में ढाई मीटर का कफन बांध कर रखता हूं,एक अधिकारी का हुआ #वीडियोवायरल।

अपने अधीनस्थ कर्मचारि को सीआई को फोन लगाने को कहा जब बात शुरू हुई तो उन्होंने कहा इस दुकान पर मुकदमा बनाओ कोई एविडेंस की जरूरत नहीं है फेसबुक पर लाइव है सिंधु और सहारनपुर के लोगों की शिकायत पर हम यहां पहुंचे हैं।पूरी कार्यवाही होनी चाहिए,। यह वीडियो किस जनपद का है यह जांच अधिकारी किस पद पर है यह अभी जानकारी नहीं मिल पाई है लेकिन फेसबुक पर लोगो द्वारा खूब देखा जा रहा है। वीडियो के लास्ट में उन्होंने ने शराब माफियाओं को चेतावनी भी दी आप भी पूरा वीडियो देखें।


#हाथी के आतंक से दूल्हा बग्गी से कूदकर भागा और #बाराती भी इधरउधर जान बचाने को भागे,हुआ #वीडियोवायरल

निषादपार्टी के चार जिला पंचायत सदस्यों ने भाजपा के समर्थन की घोषणा।


#अर्चनासिंह के वायरल दो वीडियो ने सियासी खेमे में मचाई हलचल,दनादन चली गोली पर सकपाई पुलिस ने की कार्यवाही,#जिला पंचायत अध्यक्ष पद से जोड़ कर देखा जा रहा है मामला।