ढाबा पर लावलश्कर से पहुंचे डीएम को देख, ढाबा मालिक की बंधी घिघ्घी,क्या था पूरा मामला देखे वीडियो रिपोर्ट, #Iasdeepakravat

0 423

- Advertisement -

अक्सर देखा जाता है कि शहर में या शहर से सटे सड़क के किनारे खाली सरकारी जमीन पर कुछ लोग ज़मीन कब्जाने के चक्कर में ढाबा खोल लेते हैं और धीरे धीरे उस जमीन पर बाहर की आ रही गाड़ियों को खड़ी कर उससे पार्किंग शुल्क भी वसूल करते हैं।

- Advertisement -


#सरकारीजमीन पर खुले #ढाबे और बगल में #अबैधपार्किंग पर हो रही थी वसूली की जानकारी पर जब पहुंचे DM,ढाबे मालिक की उड़े होश।

यही हाल कमोवेश हरिद्वार में किया जा रहा था जहां हरिद्वार के चर्चित जिलाधिकारी दीपक रावत को यह एक नज़र में ही दिख गया
ढाबा पर लावलश्कर से पहुंचे जिलाधिकारी को देख कर ढाबा मालिक की घिघ्घी बध गई,आगे क्या हुआ आप भी देखे।

#चुनावीरंजिश में पूर्व और वर्तमान #प्रधान के पक्ष के लोग आपस में भिड़े,दर्जनों के ऊपर #घायल।

कई दिनों की #बारिष में जनपद के #पुरानाशाहीपुल टूटा, #शिलापट में लिखा है #औरंगजेब ने कराया था #मरम्मत।

बालों की स्टाइल कटिंग देख जब जिलाधिकारी का रुका काफ़िला, बच्चों को बुला कर…

विधायक भाय का कहे रहया, एक किसान का मार्मिक दिल को झकझोर देने वाली पुकार शोशल मीडिया पर हुई वायरल।