#चुनावीरंजिश में पूर्व और वर्तमान #प्रधान के पक्ष के लोग आपस में भिड़े,दर्जनों के ऊपर #घायल।

0 354

- Advertisement -

सुल्तानपुर में शनिवार को चुनावी रंजिश में पूर्व और वर्तमान प्रधान पक्ष के लोग आपस में ही भिड़ गए। मामूली विवाद से शुरू हुआ मामला इस कदर बढ़ गया कि दोनों पक्षों में जमकर लाठियां चलने लगी। इस मारपीट में करीब आधा दर्जन से ज्यादा घायल हो गए जिन्हें इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है।

- Advertisement -


#चुनावीरंजिश में पूर्व व वर्तमान #प्रधान में जम कर चटकी लाठियां,#दर्जनों लोग हुए #घायल,तीन #रिफर।

वीओ- दरअसल ये मामला है देहात कोतवाली के नकराही गांव का। इसी गांव में पूर्व प्रधान मसरूर और वर्तमान प्रधान असलम पक्ष के लोगों के बीच विवाद हो गया।देखते ही देखते मामला इस कदर बिगड़ गया कि दोनों पक्षो में लाठियां चलने लगी और जमकर मारपीट हुई। इस घटना में दोनो पक्षों से करीब आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। आनन फानन सभी को इलाज के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदैयाँ ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने सभी को जिला अस्पताल के लिये रेफर कर दिया। तीन घायलों की हालत गम्भीर देखते हुये उन्हें ट्रामा सेंटर लखनऊ भेजा गया है। वहीं घटना की जानकारी लगते ही पुलिस प्रशासन में हड़कम्प मच गया। फिलहाल सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की पड़ताल करने में जुट गई है।

बाइट-सतीश चन्द्र शुक्ला (सीओ लंभुआ)

कई दिनों की #बारिष में जनपद के #पुरानाशाहीपुल टूटा, #शिलापट में लिखा है #औरंगजेब ने कराया था #मरम्मत।


#सरकारीजमीन पर खुले #ढाबे और बगल में #अबैधपार्किंग पर हो रही थी वसूली की जानकारी पर जब पहुंचे DM,ढाबे मालिक की उड़े होश।

बालों की स्टाइल कटिंग देख जब जिलाधिकारी का रुका काफ़िला, बच्चों को बुला कर…

विधायक भाय का कहे रहया, एक किसान का मार्मिक दिल को झकझोर देने वाली पुकार शोशल मीडिया पर हुई वायरल।