CDO अतुल वत्स की समीक्षा बैठक में सभी APOs की प्रगति पाई गई खराब,अगली बार होगी दण्डात्मक कार्रवाई।

0 396

- Advertisement -

 आज मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स द्वारा अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी (मनरेगा) की गूगल मीट से निम्नांकित बिन्दुओं पर समीक्षा की गयीः-

  1. SHG महिला मेट की नियुक्ति पर समीक्षा की गयी, जिसमें ब्लाक बल्दीराय की प्रगति अच्छी पायी गयी, जिसके लिये इनकी प्रशंसा की गयी तथा शेष विकास खण्डो के APOs की भत्र्सना की गयी। सभी APOs को निर्देशित किया गया कि इसमे लक्ष्य के अनुरूप प्रगति पूर्ण करते हुये सायंकाल तक मनरेगा सेल में डाटा उपलब्ध करायें।
  2. मिशन 20 के अन्तर्गत 100 दिवस पर प्रगति की समीक्षा की गयी, जिसमें ब्लाक धनपतगंज, दोस्तपुर एवं कादीपुर के अतिरिक्त किसी भी APOs द्वारा ध्यान नही दिया गया है, जिससे प्रगति अत्यन्त खराब है। सम्बन्धित APOs को सचेत करते हुये निर्देशित किया गया कि लक्ष्य को पूर्ण कराये और अगली बैठक मे परिवारो की सूची लेकर बैठेंगे जिस पर समीक्षा की जायेगी। यह भी निर्देशित किया गया कि इस प्रकार की योजना बनायी जाये की ग्राम प्रधान/सचिव से सम्पर्क कर कम से कम 10 ग्राम पंचायतो का लक्ष्य निर्धारित कर उसी के अनुरूप कार्य पूर्ण करायें।
  3. PMAY/CMAY-90 मानव दिवस में निर्गत मस्टर रोल की समीक्षा की गयी, जिसमे सबसे खराब ब्लाक कूरेभार, धनपतगंज तथा लम्भुआ की प्रगति है। निर्देशित किया गया कि कितने आवास पर मस्टर रोल जारी किये गये और कितने अन्य कार्यो पर जारी किये गये है, का डाटा आज ही सायंकाल तक उपलब्ध करायें।
  4. BOCW पर श्रमिको के पंजीयन सम्बन्धी प्रगति की समीक्षा की गयी, जिसमें ब्लाक दूबेपुर व मोतिगरपुर की प्रगति अत्यन्त खराब है। निर्देशित किया गया कि इस कार्य हेतु एक कैम्प लगवा ले और उसमे 500-500 का लक्ष्य निर्धारित करते हुये सचिव ग्राम पंचायत व रोजगार सेवक से कार्य पूर्ण कराये।
  5. Validation, Rejected transaction व Geotag के प्रगति की समीक्षा की गयी, जो बहुत कम है। निर्देशित किया गया कि समयान्तर्गत कार्य को पूर्ण करायें।
  6. Water conservation/water harvesting के प्रगति की समीक्षा की गयी, जिसमें ब्लाक भदैंया, अखण्डनगर, जयसिंहपुर व दोस्तपुर की प्रगति खराब है। इससे ऐसा प्रतीत होता है कि APOs द्वारा इस पर ध्यान नही दिया जा रहा है। निर्देशित किया गया कि इस पर विशेष ध्यान देते हुये समयान्तर्गत कार्य पूर्ण करायें।
  7. incomplete works की समीक्षा की गयी, जिसमें प्रगति बहुत कम पायी गयी। सभी APOs को निर्देशित किया गया कि यदि अगली बैठक मे प्रगति खराब पायी जाती है तो उसके विरूद्ध दण्डात्मक कार्रवाई की जायेगी। मानव दिवस सृजन की प्रगति 05 विकास खण्डो की बहुत खराब है। यदि इसमे कोई issue आ रहा हो तो उसे आकर अवगत कराते हुये निराकरण करायें।

- Advertisement -

यही थैला बेच कर गुजर बसर करती हैं,फिर क्या था #आईएएसदीपकरावत ने #बुजुर्गमहिला से खरीदा सारा थैला,देखे पूरी वीडियो रिपोर्ट।

दूधिये का बाइक पर डांस का स्टंट करने का हुआ #वीडियोवायरल,देखे वीडियो रिपोर्ट।