CBCID की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा फरार चल रहे 25,000-25,000रुपये के दो ईनामिया अभियुक्त को धरदबोचा।

0 439

- Advertisement -

थाना-अखण्डनगर व CBCID की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा फरार चल रहे 25,000-25,000रुपये के दो ईनामिया अभियुक्त को किया गिरफ्तार

रिपार्ट-ज्ञान तिवारी(जय ज्ञान)
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर डॉ0 विपिन मिश्र द्वारा अपराध एवं अपराधियों की धड़पकड़ के लिये अपर पुलिस अधीक्षक श्री विपुल कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी कादीपुर श्री कृष्णकान्त सरोज के पर्यवेक्षण में टीम का गठन किया गया । गठित पुलिस टीम प्रभारी निरीक्षक अखण्डनगर के नेतृत्व में थाना-अखण्डनगर पुलिस टीम व CBCID खण्ड लखनऊ की संयुक्त टीम द्वारा मैनुअल इंटेलिजेंस द्वारा अभिसूचना तंत्र विकसित करते हुये मु0अ0सं0-261/17 धारा- 307/308/504/506/304/34 भा0द0वि0 व 7 CLA Act. थाना-अखण्डनगर, जनपद-सुलतानपुर से सम्बन्धित 25,000-25,000रुपये के दो इनामिया अभियुक्त 01. राम सिंह पुत्र राम बहाल 02. सुभाष सिंह पुत्र स्व0कुंजल सिंह निवासीगण ग्राम-रतनपुर मैरवा, थाना-अखण्डनगर, जनपद-सुलतानपुर को देवनगर चौराहा से गिरफ्तार किया गया जो सन 2017 से लगातार फरार चल रहे थे ।

- Advertisement -

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण
01.राम सिंह पुत्र राम बहाल निवासी-रतनपुर मैरवा,थाना-अखण्डनगर,जनपद-सुलतानपुर
02.सुभाष सिंह पुत्र स्व0कुंजल सिंह निवासी-रतनपुर मैरवा,थाना-अखण्डनगर,जनपद-सुलतानपुर

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
01.प्रभारी निरीक्षक राज कुमार वर्मा थाना-अखण्डनगर,जनपद-सुलतानपुर
02.निरीक्षक बालकृष्ण शुक्ला CB CID खण्ड-लखनऊ
03.निरीक्षक केशव दुबे CB CID खण्ड-लखनऊ
04.मुख्य आरक्षी ब्रह्मा यादव CB CID खण्ड-लखनऊ
05.उपनिरीक्षक मो0तनवीर खाँ थाना-अखण्डनगर,जनपद-सुलतानपुर
06.आरक्षी सन्दीप सिंह थाना-अखण्डनगर,जनपद-सुलतानपुर
07.आरक्षी दीपेन्द्र सिंह थाना-अखण्डनगर,जनपद-सुलतानपुर

10 जुलाई को लग रही राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने हेतु बैठक हुई आयोजित।

पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर डॉ0 विपिन कुमार मिश्र द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में वांछित/वारण्टी अभियुक्तो के विरुद्ध की गयी कार्यवाही

थाना लम्भुआ
थानाध्यक्ष श्री सुनील कुमार पाण्डेय के नेतृत्व मे थाना लम्भुआ पुलिस टीम द्वारा तलाश वांछित अभियुक्त के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर मु0अ0सं0 264/21 धारा- 323/452/504/506/324/308 भा0द0वि से सम्बन्धित अभियुक्त 1. लक्ष्मीप्रसाद पुत्र हीरालाल उर्फ हिरई नि0- पठखौली थाना लम्भुआ जनपद सुलतानपुर को गिरफ्तार किया गया।

थाना जयसिंहपुर
थाना जयसिंहपुर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0- 416/18 धारा 467/468/471 आईपीसी से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त मजनू पुत्र अफाक नि0 धर्मदासपुर थाना कूरेभार जनपद सुल्तानपुर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया।

151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही
शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना कूरेभार से 2, थाना बंधुआकला से 2, थाना करौंदीकला से 2, थाना कुड़वार से 3, थाना गोसाईगंज से 5, थाना धनपतगंज से 3, थाना थाना लम्भुआ से 4, थाना दोस्तपुर से 1, थाना मोतिगरपुर से 1 कुल 23 व्यक्तियों का शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

कांग्रेस के जिलाध्यक्ष वरुण मिश्रा समेत छह पर दायर हुआ मुकदमा

नाली के विवाद में भतीजे ने फावड़े से चाचा को उतारा मौत के घाट,हुआ फरार।