सुलतानपुर/अखण्ड नगर कोविड वैक्सिनेशन की देखे अपडेट रिपोर्ट।

0 616

- Advertisement -

सुलतानपुर/अखण्ड नगर कोविड वैक्सिनेशन अपडेट

रिपोर्ट-ज्ञान तिवारी(जय ज्ञान)

- Advertisement -

आप सभी लोग ध्यान दीजिए कि कल 26/06/2021 को

1 – सीएचसी अखंड नगर (18+) ( 9am to 4 pm)

2 – सीएचसी अखंड नगर(45+)

(9 am to 4 pm)

3 – हेल्थ वेलनेस सेंटर नगरी (45+) ( 9 am to 4 pm)

4 – पीएचसी लोकनाथ पुर (45+) ( 9am to 4 pm)

पर कोवीड़ 19 की वेक्सिन लगेगी।

आप सभी, Gram sachiv, Shiksha Mitra, kotedar, Anganwadi superviser, Anm, sangini,

अपनी अपनी आशा, आंगनवाडी, सफाईकर्मी,ग्राम रोजगार सेवक को कॉल करके बता दीजिए। कि जहां भी कोविड 19 की वेक्सिन लग रही है, सभी लोग अपने अपने गांव से लाभरथियो को मोटिवेट करके सीएचसी, पीएचसी, और विलेज मे जहा भी वैक्सीनेशन हो रहा है वहा भेजे।

पीएचसी लोकनाथ पुर पर कोवैक्सिन और सभी जगह कोविशिल्ड वैक्सीन लगेगी।

नोट – सभी लोग ध्यान दीजीए की

26/06/2021 को

सीएचसी अखंड नगर पर 18+ और 45+

लाभार्थियों को कोविड 19 की

वेक्सिन लगेगी और शेष सभी

जगह 45+ लाभार्थियों को

कोविड 19, की वेक्सिन लगेगी।

तीन प्रत्याशियों द्वारा 05 सेटों में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए किया गया नामांकन।

#सीडीओअतुलवत्स की समीक्षा बैठक में सभी #APOs की प्रगति पाई गई खराब,अगली बार होगी #दण्डात्मक कार्रवाई।

यही थैला बेच कर गुजर बसर करती हैं,फिर क्या था #आईएएसदीपकरावत ने #बुजुर्गमहिला से खरीदा सारा थैला,देखे पूरी वीडियो रिपोर्ट।