मीरामानिक गांव की नुक्कड़ सभा मे सांसद मेनका गांधी ने नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों को किया सम्मानित।

0 330

- Advertisement -

कूरेभार सुलतानपर-

मीरामानिक गांव की नुक्कड़ सभा मे सांसद ने नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों को दी बधाई,किया सम्मानित

- Advertisement -

सांसद मेनका गांधी ने कूरेभार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण,अधूरे पड़े आवासीय भवन को लेकर जताई नाराजगी

शुक्रवार को सांसद पूर्व कैबिनेट मंत्री मेनका संजय गांधी ने कूरेभार ब्लॉक के मीरामानिक गांव में चौपाल के माध्यम से लोगों से रूबरू हुए।इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों को बधाई देते हुए फूलमालाओं से किया स्वागत।इस मौके पर सांसद ने कहा कि आप सभी जनप्रतिनिधि ईमानदारी से गांव के विकास की रूपरेखा बनाकर गांव का विकास कीजिये।मेरा सहयोग हमेशा आप सभी को मिलता रहेगा।इस मौके पर मीरामानिक प्रधान राजेश सिंह,कोड़ियावां प्रधान संदीप,सिद्दीगनेशपुर प्रधान दिनेश यादव,गलिबहा प्रधान ओम प्रकाश,लोकेपुर प्रधान राधेश्याम वर्मा,कुरेभार प्रधान प्रतिनिधि सुरेश कसौधन सहित कई भाजपाई मौजूद रहे।


#योगीसरकार में #गौशालाओ का है बुरा हाल, लाख दावों के बावजूद भी गौवंशो का बुरा हाल, देखे ग्राउंड जीरो से रिपोर्ट।

नाले में मिले शव के मामले में पुलिस कार्यवाही के बजाय लीपापोती में जुटी।