पुलिस डायरी से,जनपद में हुई कार्यवाही की देखे रिपोर्ट।

0 347

- Advertisement -

पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर डॉ0 विपिन कुमार मिश्र द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में वांछित/वारण्टी अभियुक्तो के विरुद्ध की गयी कार्यवाही

थाना कोतवाली नगर
थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 572 /21 धारा 457 /380/ 411 आईपीसी से सम्बंधित अभियुक्तो शिवम उर्फ अज्जू पुत्र हरिराम निवासी कृष्णा नगर थाना कोतवाली नगर सुल्तानपुर व धर्मेंद्र पुत्र राम तिलक निवासी इसहाकपुर थाना गोसाईगंज सुल्तानपुर को उप निरीक्षक प्रभाकांत तिवारी मय हमराह द्वारा अमहट चौराहे के पास से गिरफ्तार कर चोरी का माल स्टेपनी ,मिक्सर मशीन, 02 अदद कापर की पाइप,02 अदद कम्प्रेशर कूलिंग मोटर,लोहे की हथौडी व छोनी बरामद की गयी । अभियुक्तो को गिऱफ्तार कर मा0 न्यायालय भेजा गया ।

- Advertisement -

थाना लम्भुआ
थानाध्यक्ष सुनील कुमार पाण्डेय के नेतृत्व मे थाना लम्भुआ पुलिस टीम द्वारा तलाश वांछित अभियुक्त के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर उ0नि0 नरेन्द्र कुमार व उ0नि0 रविकान्त गुप्ता का0 आमोद मिश्रा का0 राहुल गिरी, हेडका0 शैलेन्द्र प्रताप सिंह, का0 सावेद अहमद, व का0 विनोद सिंह , का0 विपिन मौर्या की संयुक्त टीम के द्वारा मु0अ0सं0 182/2021 धारा 2/3(1) यू0पी0 गैगेस्टर एक्ट मे वाछिंत अभियुक्त 1. सुशील कुमार सिंह पुत्र श्याममूर्ति सिंह नि0 बूधापुर थाना लम्भुआ जनपद सुलतानपुर उम्र करीब 45 वर्ष को उसके घर बहद ग्राम बूधापुर से गिरफ्तार किया गया ।

थाना धम्मौर
थानाध्यक्ष धम्मौर के नेतृत्व में थाना धम्मौर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 195/2021 धारा 364/302/201 भा0द0वि0 के वांछित अभियुक्ता प्रीति पुत्री अर्जुन मौर्या नि0 पीपरपुर जनपद अमेठी को महेशरगंज नहर पुलिया बंधुआकला जाने बाली रोड पर मुखविर खास की सूचना पर गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय सुलतानपुर रवाना किया गया ।

दोस्तपुर
प्रभारी निरीक्षक दोस्तपुर के नेतृत्व में थाना दोस्तपुर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-340/2020 धारा 147/148/307/504/506/427 भा0द0वि से सम्बंधित अभियुक्तो अरबाज अकलम पुत्र रहमत अली व फिरोज पुत्र सिद्दीक निवासीगण रिहायकपुर थाना दोस्तपुर जनपद सुलतानपुर को गिरफ्तार किया गया ।

151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही
शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना-अखण्डनगर से 09, थाना लम्भुआ से 06, थाना चांदा से 02, थाना कादीपुर से 03, थाना गोसाईगंज से 03 कुल 23 व्यक्तियों का शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।