पुलिस डायरी से,जनपद में हुई कार्यवाही की देखे रिपोर्ट।

0 309

- Advertisement -

जनपद-सुलतानपुर दिनांक-10.06.2021

पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर डॉ0 विपिन कुमार मिश्र द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में वांछित/वारण्टी अभियुक्तो के विरुद्ध की गयी कार्यवाही-

- Advertisement -

थाना-हलियापुर

दिनांक-09.06.2021 को अशोक कुमार मिश्र पुत्र रामय़ज्ञ मिश्र निवासी ग्राम-काकरकोला, थाना- हलियापुर,जनपद-सुलतानपुर की पुत्री की शादी प्रताप गेस्ट हाउस मे थी कि समय करीब 23.45 बजे कन्ट्रोल रुम से थाना हलियापुर को सूचना दी गयी कि प्रताप गेस्ट हाउस मैरिज पार्टी से 02 मोटरसाइकिल जिसका नम्बर क्रमशः UP 42 L 9089 ग्लैमर व UP 44 AL 1626 प्लैटीना अज्ञात चोरो द्वारा चोरी कर ली गयी है । हलियापुर पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र की बैरिकेटिंग पर सघन चेकिंग अभिय़ान प्रारम्भ किया गया व थाना क्षेत्र के पिकेट व गस्त मोबाइल को सचेत कर चेकिंग करने का निर्देश दिया गया कि कुछ समय पश्चात चोरों द्वारा अपने आप को सभी तरफ से गिरा देख कर डोभियारा के पास चोरो ने दोनों बाइक छोड़कर अन्धेरे का फायदा उठाकर भग गये । पुलिस द्वारा अभियुक्तगण की तलाश की जा रही है। वाहन स्वामियों को थाने बुलाकर उन्हे बाइक सुपुर्द की गयी । दोनों व्यक्तियों ने पुलिस की तत्तपरता की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी ।

थाना-बन्धुआकलाँ

थाना-बन्धुआकलाँ पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं-10/21धारा-363/366भा0द0वि0 व 16/17 पास्को एक्ट में वांछित अभियुक्त रंजीत यादव पुत्र स्व0सत्यनरायण यादव निवासी-देवलपुर,थाना-बन्धुआकला,जनपद-सुलतानपुर को गिरफ्तार कर जिला कारागार भेजा गया ।

151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही

शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थान-धम्मौर से 03,थाना-लम्भुआ से 04,थाना-कोतवाली देहात से 02,थाना-कादीपुर से 16,थाना-अखण्डनगर से 02,थाना-दोस्तपुर से 03,थाना-करौंदीकला से 05,थाना-धनपतगंज से 02,थाना-बन्धुआकला से 01 कुल 38 व्यक्तियों का शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।


प्रदेश में #जहरीलीशराब से हुई मौत पर #कांग्रेसियों का धरना।


[🚔 यूपी 112 सराहनीय कार्य 🚔

जनपद सुल्तानपुर

पीआरवी – 4447 (2W)
थाना – कादीपुर
इवेन्ट नम्बर– 03165
दिनांक – 10/06/2021
समय – 08:24 AM
घटनास्थल – कस्बा कादीपुर
घटना का प्रकार कॉलर ने 112 पर कॉल करके बताया कि वह आत्महत्या करने जा रहा है।

कॉलर- सईद अंसारी, मोबाइल नंबर 8318182195

कृत कार्रवाई पीआरवी 4447 (2W) अपने निर्धारित पॉइंट पर मौजूद थी कि तभी सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति आत्महत्या करने जा रहा है।
PRV कर्मियों ने तत्काल कॉलर से सम्पर्क करने का प्रयास किया पर सम्पर्क नहीं हो पा रहा था ।
लगातार प्रयास करने पर कॉलर से बात हुई तो उसने बताया कि वह जीवन की कुछ निजी समस्याओं से तंग आकर आत्महत्या करने जा रहा है। और उसने ये भी बताया कि उसने सुसाइड नोट तैयार कर लिया है, कि मेरे घर वालों की इसमें कोई गलती नहीं है, कृपया उन्हें परेशान न किया जाये।
PRV कर्मियों ने कॉलर से उसकी लोकेशन, उसकी समस्या, व उसके परिजनों के बारे में जानने का बहुत प्रयास किया, पर वह अन्य कोई जानकारी नहीं दे रहा था । PRV कर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए ROIP से सम्पर्क कर कॉलर की वास्तविक लोकेशन निकलवाया तथा लगातार फोन से ROIP के सम्पर्क में रहते हुए व कॉलर को बातों में उलझाकर रखते हुए PRV कर्मी घटनास्थल तक पहुंच गये जहाँ कॉलर गले में फांसी का फंदा डालकर फांसी लगाने का प्रयास कर रहा था । PRV कर्मियों ने तत्काल उसे नीचे उतारा और देखा कि अभी ज़्यादा देर नहीं हुई थी, कॉलर स्वस्थ था। घटना की जानकारी SHO महोदय को दी गई। आदेशानुसार हिदायत मुनासिब करते हुए कॉलर को उसके परिजनों को सुपुर्द किया गया ।
PRV कर्मियों की तत्परता व त्वरित कार्यवाही के कारण कॉलर की जान बच गई, PRV कर्मियों ने कॉलर को खूब समझा – बुझाया तथा दोबारा ऐसी गलती न करने की हिदायत दी। कॉलर सन्तुष्ट हुआ, और दोबारा ऐसी गलती न करने का वचन दिया। कॉलर को उसके परिजनों की देखरेख में उन्हें सुपुर्द किया।
कॉलर व उसके परिजनों ने PRV कर्मियों को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया तथा वहाँ उपस्थित अन्य नगरवासी PRV कर्मियों की तत्परता, सूझबूझ व कार्यवाही की ख़ूब प्रशंसा कर रहे थे ।
प्रभारी निरीक्षक यूपी 112 जनपद सुल्तानपुर
तथा

ROIP यूपी 112 सुल्तानपुर

कमांडर – शहमुद्दीन आज़ाद
मो० नं० – 9140090914
राइडर – हो०गा० सभाजीत
मो० नं० – 9565848571