उनुरखा में ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत सदस्यों ने लिया सपथ।

0 244

- Advertisement -

उनुरखा में ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत सदस्यों ने लिया सपथ

रिपोर्ट-ज्ञान तिवारी (जय ज्ञान)

- Advertisement -

जनपद सुलतानपुर के कादीपुर तहसील के अखण्ड नगर विकास खण्ड के उनुरखा गाँव में ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत सदस्यों ने लिया सपथ विदित है कि नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों ने पहले ही सपथ ले लिया था पर जिन ग्राम सभा में ग्राम पंचायत सदस्यों की संख्या पूरी न हो सकी थी उन ग्राम प्रधान का सपथ नहीं हो पाया था उसी कड़ी में अखण्ड नगर में उनुरखा गांव भी सामिल था जहाँ आज शुक्रवार को नव निर्वाचित ग्राम प्रधान अजय कुमार ने अपने अपने 13 ग्राम पंचायत सदस्यों श्री प्रकाश तिवारी,नीलम तिवारी,शकुंतला,सुमन,राम पियारे,राजेश कुमार,विजय कुमार,उर्मिला देवी,राम शकल मौर्या,सुमित्रा,इंद्रवती,विनोद गुप्ता,विनय कुमार के साथ शपथ ग्रहण किया इस मौके पर कृषि विशेषज्ञ ज्ञानचन्द्र तिवारी ने नव निर्वाचित ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि जिस तरह अजय कुमार उनुरखा गाँव में सबसे युवा प्रधान होने का गौरव प्राप्त किये हैं उसी तरह अपनी युवा शक्ति और युवा ग्राम पंचायत सदस्यों की टीम के साथ मिल कर चहुमुखी गाँव का विकास करें जिससे उनुरखा गाँव पूरे प्रदेश में अपनी प्रमुखता के लिए पहचान प्राप्त कर सके उन्होंने कहा कि जय ज्ञान एग्री जंक्शन वन स्टॉप शॉप की टीम हमेशा गाँव के विकास कार्यों में अपना सहयोग देती रही है और आगे भी हमेशा सहयोग देती रहेगी जिससे उनुरखा गाँव का चहुमुखी विकास हो सके इस मौके पर गाँव के कोटेदार श्याम नारायण तिवारी, वीरेन्द्र प्रसाद तिवारी, हरिश्चन्द्र तिवारी, संतोष तिवारी, प्रेमचंद्र तिवारी, जय भगवान तिवारी,ज्ञान प्रकाश तिवारी, बी डी सी संतोष तिवारी, अशोक कुमार तिवारी, डॉ दीप नारायण तिवारी,अम्बे प्रसाद तिवारी ने बधाई दी और गाँव को विकास के पथ पर आगे बढ़ने की शुभकामना दी सपथ ग्रहण के समय राम आसरे तिवारी,गिरीश तिवारी, राजेश मिस्रती, गिरीश तिवारी मास्टर,अनिल,अमरदेव,सन्तोष,संजय,अमर बहादुर,शेर बहादुर समेत अन्य ग्रामवासी मौजूद रहे।

#शानशौकत दिखाने के चक्कर में #गजराज का #तांडव, #दूल्हा,सहबाला संग बग्गी से कूद कर बचाई अपनी जान।