दारोगा मृदुल मयंक पाण्डेय ने अभियुक्त को किया गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त सरिया समेत बांस की लाठी की बरामद।

0 469

- Advertisement -

प्रेस नोट थाना बन्धुआकला जनपद सुलतानपुर

पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर डॉ0 विपिन कुमार मिश्र द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर व क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में थाना बन्धुआकला पुलिस द्वारा दो नफर अभियुक्त 1. ननकऊ पुत्र रामअजोर 2. कल्लू उर्फ धर्मेन्द्र पुत्र ननकऊ नि0गण इमामगंज हसनपुर थाना बंधुआ कला जनपद सुलतानपुर को गिरफ्तार किया गया जिनकी निशान देही पर घटना मे प्रयुक्त एक अदद पुरानी जंग लगी हुई सरिया व एक अदद बांस की लाठी बरामद कर थाना स्थानीय पर इनके विरूद्ध मु0अ0स0 75/2021 धारा 307/323/504/506 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया ।

- Advertisement -

बरामदगी– अभियुक्तगण के कब्जे से एक अदद पुरानी जंग लगी हुई सरिया व एक अदद बांस की लाठी बरामद हुआ ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
1.-उ0नि0 मृदुल मयंक पाण्डेय

  1. हे0का0 प्रवीण कुमार सिंह

#शानशौकत दिखाने के चक्कर में #गजराज का #तांडव, #दूल्हा,सहबाला संग बग्गी से कूद कर बचाई अपनी जान।