शोशल मीडिया पर महिला सरपंच का वीडियो मचाया धमाल,मिल रही हैं चारो तरफ से तारीफ, देखे रिपोर्ट।

0 987

- Advertisement -

महिला सरपंच हो तो ऐसा,फिर उस गाँव में वायरस तो क्या वायरस की साँत पुस्तें भी गाँव में नहीं घुस सकती,देखे वीडियो

शोशल मीडिया पर इस वीडियो ने धमाल मचा दिया है। यह वायरल वीडियो राजस्थान के तहसील नेनवा जिला बुन्दी की सरपँचचंदाधायल का बताया जा रहा है ,जो शोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है । इस वीडियो में महिला को बताए गए सरपंच के बारे मे के.डी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है लेकिन जिस तरह से कोरोनो को लेकर इस महिला द्वारा जागरूकता फैलाया जा रहा है उसकी तारीफ करता है।

- Advertisement -


महिला सरपंच हो तो ऐसा,फिर उस गांव में वायरस तो क्या उसकी सात पुस्ते भी गांव में कदम रख दे,देखे पूरी खबर।

वही शोशल मीडिया के कमेंट बॉक्स में एक यूजर ने लिखा कि सरपंच हो तो ऐसा, फिर उस गाँव में वायरस तो क्या वायरस की साँत पुस्तें भी गाँव में नहीं घुस सकती, ऐसे जागरूक सरपंच तो भाग्यशाली गाँव को ही मिलते हैं

सरपँचचंदाधायल को

बहुत बहुत बधाई हो।इस वायरल हो रहे वीडियो को आप भी देखे।

डीएम एसपी के आकस्मिक निरीक्षण में जेल में मची अफरातफरी।


#ऑक्सीजनमास्क पहन कर #लवयूजिंदगी गाने वाली #बहादुरलड़की अस्पताल में मौत से जंग हारी, हुई मौत।