मरुई किशुनदासपुर सियाराम मौर्या भारी मतों से प्रधान पद पर विजय प्राप्ति की।

0 894

- Advertisement -

मरुई किशुनदासपुर सियाराम मौर्या भारी मतों से प्रधान पद पर विजय प्राप्ति की

रिपोर्ट-ज्ञान तिवारी(जय ज्ञान)
जनपद सुलतानपुर के कादीपुर तहसील के अखण्ड नगर विकास खण्ड के मरुई किशुनदासपुर में सियाराम मौर्या ने प्रधान पद पर अपने प्रतिद्वंदी विनोद कुमार से 287 वोट से विजय प्रप्ति की। मरुई किशुनदासपुर से सियाराम मौर्य ने प्रधान पद पर कुल 440 वोट प्राप्त कर अपने प्रतिद्वंदी को 287 वोटो से मात देकर विजय प्राप्ति की। कृषि विशेषज्ञ ज्ञानचन्द्र तिवारी ने सियाराम मौर्या को बधाई देते हुए कहा कि गाँव की जनता ने अपना मुखिया चुन लिया है अब ईमानदारी से गाँव के विकास और गाँव को नई पहचान दिलाने का काम गाँव के नए मुखिया का है। गाँव के ठाकुर प्रसाद दूबे ने बधाई देते हुए कहा कि अगर गाँव की बागडोर सही और ईमानदार व्यक्ति के हाथ में हो तो निश्ति ही गाँव को एक नई पहचान मिलती है जो कि अब जिम्मेदारी सियाराम मौर्या को मिली है। भुवनेश्वर दत्त दूबे(मालिक दूबे)ने सियाराम मौर्या को जीत की बधाई दी गाँव के शिवदत्त दूबे, दिव्यांश विक्रम सिंह,सौरभ सिंह,अजय सिंह समेत गाँव के अन्य लोगों ने सियाराम मौर्या को जीत की बधाई दी।

- Advertisement -

पंचायत चुनाव की देखे अपडेट रिपोर्ट, कहाँ से विधायक की भाभी हारी चुनाव तो कहां एक वोट के लिए घंटो होता रहा मतगणना।